विधायक शिव अरोरा ने पिल्को कम्पनी में हुई दुर्घटना में इलाज दौरान हुई मृत्यु पर महिला के परिजनों को आठ लाख की सहायता दिलवाई, विधायक बोले भविष्य में ऐसे घटनाओं पर कम्पनियां सहयोग भाव रखे, नही करेगे ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त

Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने पिल्को कम्पनी में हुई दुर्घटना में इलाज दौरान हुई मृत्यु पर महिला के परिजनों को आठ लाख की सहायता दिलवाई, विधायक बोले भविष्य में ऐसे घटनाओं पर कम्पनियां सहयोग भाव रखे, नही करेगे ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त

रुद्रपुर। सिडकुल स्थित पिल्को हेल्थ केयर कंपनी में गत दिनों दुर्घटना कारण गम्भीर रूप से घायल हुई ट्रांजिट कैम्प नारयण कॉलोनी निवासी पूरन देवी की इलाज के दौरान बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में मृत्यु हो गयी। वही महिला के चोटिल होने के दौरान परिजनों द्वारा महिला के इलाज में मदद हेतु कम्पनी के उच्च कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाई थी , लेकिन कम्पनी के मनमाने रवैये ओर लापरवाही के चलते महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गयी जिसपर परिजनों व केम्प क्षेत्र के लोगो द्वारा कम्पनी के खिलाफ जमकर हंगामा काटा सूचना मिलने पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी मौके पर पहुँचे , जिन्होंने मामले को संज्ञान लेती ही कम्पनी में जाकर उच्च कर्मियों से वार्ता की उन्होंने कहा इस प्रकार की दुर्घटना के बाद अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नही होगा , उन्होंने इसके लिये सख्त नाराजी व्यक्त की । विधायक शिव अरोरा ने कहा दुर्घटना के बाद इलाज के अभाव में मृतक महिला के परिजनों को मानवीय सहानभूति के रूप में 8 लाख की सहायता कम्पनी द्वारा दिलवाई । विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से कम्पनी द्वारा सूझबूझ दिखाई गई होती तो उस महिला का जीवन बच सकता था। उन्होंने कहा ऐसे घटना भविष्य में भी किसी भी कम्पनी द्वारा सामने आती है तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। विधायक ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया उन्होंने कहा मेरी सवेदना परिवार के साथ है। यह कष्ट असहनीय है। विधायक के प्रयास के बाद यह मामला शांत हुआ। उन्होंने कडी चेतावनी दी ऐसे घटनाओ पर सभी कम्पनी को सहानभूति दिखानी चाहिए। विधायक शिव अरोरा ने कहा एक कर्मचारी दिन रात मेहनत कर के अपने खून पसीने से कम्पनी के कार्य को सींचता है और ऐसे घटना के समय पूरे समर्पण से कम्पनी को अपने कर्मचारी के साथ खड़ा होना चाहिये। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, अनमोल विर्क, शिव कुमार गंगवार, हीरालाल गंगवार, डी के गंगवार, राजा भरद्वाज, कुलदीप खुराना, कैलाश राठौर,सोहन पाल, राधेश्याम, गोविंद शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

रूद्रपुर। आदर्श इंद्र बंगाली कॉलोनी में स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री महानाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं शीश नवाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की

रुद्रपुर के अरविंद नगर में लगी आग,घरेलू सिलेंडर फटने से हुई घटना,परिवार के लोग जुलसे,,उपचार जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *