रूद्रपुर। आदर्श इंद्र बंगाली कॉलोनी में स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री महानाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं शीश नवाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की

रिपोर्टर राजीव रूद्रपुर

रूद्रपुर। आदर्श इंद्र बंगाली कॉलोनी में स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री महानाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं शीश नवाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की इस दौरान श्री ठुकराल ने सभी भक्तजनों को नवरात्र पर्व की भी शुभकामनाएं प्रेषित की l l
आयोजक कमेटी द्वारा कीर्तन मंडली राधा रमन सम्प्रदाय पिपलिया नंबर दो ,राधा-कृष्ण सम्प्रदाय दिनेशपुर,घनश्याम सम्प्रदाय मालखान गिरी उड़ीसा,हरि गोपाल सम्प्रदाय धर्म नगर दिनेशपुर,राधे राधे सम्प्रदाय मियांपुर,माँ मोनोशा सम्प्रदाय पशिचम बंगाल आदि स्थानों से बुलाये गए एवं सुमधुर कंठ में क्षेत्रवासियों को महानाम सुनाया गया। भंडारे में आस पास के क्षेत्रों से भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। दुर्गा मंदिर प्रांगण आयोजित अखण्ड महानाम संकीर्तन में पहुंचने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को आयोजक कमेटी ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान ठुकराल ने संकीर्तन सुना और सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। ठुकराल ने कहा धार्मिक आयोजनों से वातावरण शुद्ध और उर्जावान होता है। धार्मिक आयोजन हमें बुराई का त्याग और अच्छा की राह पर चलने की प्रेरणा देते है। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होनंे कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान कीर्तन मण्डलियों ने संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर , समाजसेवी संजय ठुकराल, पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी, सतनाम सिंह ,महेंद्र आर्य ,कमल राणा ,बंटी कोली, सुदीप सिंह, गगन ग्रोवर ,देवू मंडल , गोविंद राय ,गणेश सरकार,असीम समीद्वार ,सुखदेव मंडल ,संजय विश्वास ,रंजीत मंडल ,विक्रम राय ,संजय ढाली, संजीव विश्वास ,मनीष सरकार, सुजीत पाल, जयदेव पाल, पवित्र सील आदि लोग उपस्थित थे

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

हत्या के लिए अपहरण करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

विधायक शिव अरोरा ने पिल्को कम्पनी में हुई दुर्घटना में इलाज दौरान हुई मृत्यु पर महिला के परिजनों को आठ लाख की सहायता दिलवाई, विधायक बोले भविष्य में ऐसे घटनाओं पर कम्पनियां सहयोग भाव रखे, नही करेगे ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.