रूद्रपुर। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नगर आगमन पर फूल मालाओं से स्वागत किया।

Spread the love

रूद्रपुर। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नगर आगमन पर फूल मालाओं से स्वागत किया। नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने पूर्व सीएम से आशीर्वाद लिया और उनसे संगठन से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। हरीश रावत ने नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा को बधाई दी और पार्टी हित में काम करने का आहवान किया। सीपी शर्मा के आग्रह पर पूर्व सीएम हरीश रावत बीते दिनों राम मनोहर लोहिया मार्केट और समोसा मार्केट से उजाड़े गये व्यापारियों से भी मिले और उनके पुनर्वास के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा को उजाड़े गये व्यापारियों के पुनर्वावास के लिए संघर्ष करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों और खोखा फड़ व्यवसायियों को जी-20 की आड़ में उजाड़ा गया है उनके पुनर्वास के लिए पार्टी स्तर से संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि दशकों से यहां कारोबार कर रहे व्यापारियों के साथ अन्याय किया गया है आज व्यापारियों की रोजी रोटी छिनने से उनके सामने परिवार के पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है। हरीश रावत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस संघर्ष के लिए वह खुद भी यहां आकर शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। श्री रावत ने आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आहवान भी किया। अपने रूद्रपुर दौरे में पूर्व सीएम हरीश रावत पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के आवास पर भी गये और उनका हाल जाना। इस अवसर पर गोपाल गोपाल भ्ज्ञसीन, सतीश कुमार, सुनल आर्या, बाबू विश्वकर्मा, रमेश बोरा, राकेश जोशी,, रजत बाम्बा, नरेश कुमार, अशोक कुमार आदि भी मौजूद थे।

More From Author

रूद्रपुर। कांग्रेस के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा का मुखर्जी नगर की पार्षद प्रीति साना, ट्रांजिट कैम्प के पार्षद सुशील मण्डल और शिवनगर के पार्षद मोहन कुमार भारद्वाज के निवास पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया

नीलकंठ धाम शैलजा कॉलोनी गंगापुर रोड पर श्री हनुमान जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान कन्या पूजन करके भंडारे का आयोजन किया गया और गायकों द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान करके बाबा को रिझाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *