पुलिस ने तीन शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर

पुलिस ने तीन शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर नगर समेत यूपी के अमरोहा व गाजियाबाद जिले से चोरी की गईं 12 बाइकें बरामद कर पुलिस ने 3 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे को गठित पुलिस टीम ने रविवार रात मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते पर जा रहे बाइक सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुये दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें
दबोच कर उनके द्वारा ऊंची झाड़ियों में छिपाई हुई चोरी की कुल 12 बाइक बरामद कर लीं। सोमवार दोपहर मामले का खुलासा करते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने पत्रकारों को बताया कि दौराने पूछताछ वाहन चोरों ने पुलिस को बताया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की बाइकें चुराते हैं। वे लोग रैकी करने के बाद बाइक चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट तोड़ देते थे। उनके द्वारा ये बाइक चोरी कर यहां झाड़ियों में छिपाई गई थीं जिन्हें सोमवार रात बाहर बेचने की योजना थी। गिरफ्तार बाइक चोर विकास कुमार पुत्र गेंदालाल , गौरव कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी नवलपुर चौकी गढ़ीनेगी थाना कुंडा व प्रमोद कुमार उर्फ रितिक पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी सकतपुरा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद बताये गये हैं, जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, धीरेन्द्र परिहार, अशोक काण्डपाल, मनोज जोशी, हेड कांस्टेबल रंजीत प्रसाद, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल व सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

किच्छा पुलिस ने चोरी का ट्रेक्टर किया बरामद, 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन मुक्ति अभियान  के तहत एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम जनपद उधम सिंह नगर द्वारा 05 बच्चों का विद्यालय में कराया गया दाखिला।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *