वार्ड नंबर 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में श्री श्री शनिदेव महाराज जी की वार्षिक पूजा के अवसर परअष्टम प्रहर महानाम संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिस में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने पहुंचकर श्रीहरि महानाम संकीर्तन में शीश नवाकर क्षेत्र में सुख स्मृद्धि एवं शांति की कामना कर संकीर्तन का श्रवण किया।
इस दौरान पूजा कमेटी ने पूर्व विधायक ठुकराल सहित पधारे अतिथियों को अंगवस्त्र ओड़ाकर सम्मानित किया l
सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि
महानाम संकीर्तन से सकारात्मक शक्तियों का संचार होता है उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में होने वाले महा नाम संकीर्तन में प्रतिभाग करते आ रहे हैं उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिक रास्ते पर चलने एवं प्रभु को पाने की तड़प हमेशा होती है जो कि महानाम संकीर्तन से पूर्ण होती है उन्होंने पूजा कमेटी को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया l
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची मंडलियों ने हरी महिमा कर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया पूर्व विधायक ठुकराल सहित सैकड़ों
भक्तजन संकीर्तन में झूमते गाते नजर आए एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया l इस दौरान के के दास, कार्तिक मंडल, गोविंद राय ,डॉक्टर ईश्वर मलिक, रविंद्र धर, गणेश सरकार ,देबू मंडल, श्यामल राय ,अमित सरकार ,बंटी राजोरिया, हैप्पी चौहान, मुकेश मालाकार ,सुभाष मंडल, मधु सरकार ,देवदास सरकार ,सरोज राय, सुशांत राय, विश्वजीत राय, काशीनाथ, भुवन राय ,कार्तिक डाली, अखिलेश शर्मा, बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे