पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के पिता स्वर्गीय खानचंद ठुकराल की स्मृति में वार्ड नं 36 आदर्श कालोनी स्थित बुध पार्क में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा नेता उत्तम दत्ता और भाजपा नेता अनिल चौहान ने संयुक्त रूप से किया

Spread the love

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के पिता स्वर्गीय खानचंद ठुकराल की स्मृति में वार्ड नं 36 आदर्श कालोनी स्थित बुध पार्क में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा नेता उत्तम दत्ता और भाजपा नेता अनिल चौहान ने संयुक्त रूप से किया अतिथियों ने सर्वप्रथम बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि खेलों का जीवन में अहम योगदान है। खेल शारीरिक और मानसिक विकास में के लिए जरूरी है। खेलों से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं खोल आपसी सदभाव भी बढ़ाते हैं। खेलों से जीवन में अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के संयोजक महेन्द्र आर्या ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा। विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता टीम को 7 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर सरदार साहब सिंह, पार्षद रंजीत सागर, जितेन्द्र यादव, भुवन गुप्ता, राकेश सिंह, अजय यादव, संजय ठुकराल बंटी कोली, पूर्व पार्षद महेन्द्र आर्या, मोंटी खेड़ा, कमल राणा, विक्रम विष्ट, संजय आर्या, अखलेश शर्मा, गौरव खुराना अजय ठुकराल आदि मौजूद रहे।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने गई महिला के गले से हुआ मंगलसूत्र चोरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना नानकमत्ता क्षेत्र में Social Outreach Program के अंतर्गत की गई मीटिंग l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *