वाहेगुरु भुल्ले मार्ग जिन्हें बताया ऐसा गुर वडभागी पाया…. सन्त बाबा बलविंदर सिंह जी नानकसर कुराली यू एस वालो ने संगत को किया निहाल

Spread the love

वाहेगुरु भुल्ले मार्ग जिन्हें बताया ऐसा गुर वडभागी पाया….

सन्त बाबा बलविंदर सिंह जी नानकसर कुराली यू एस वालो ने संगत को किया निहाल

रुद्रपुर 19 मार्च ।

आदर्श कॉलोनी स्थित कुटिया संत बाबा गोपाल सिंह जी गुरुद्वारे में 51 वा सलाना गुरमत एवं संत समागम में रागी एवं कीर्तनी जत्थों व कथा वाचक ने गुरु की महिमा का गुणगान कर संगत को निहाल कर दिया। संतों ने प्रवचन करते हुए नेकी की राह पर चलने का संदेश दिया । इस दौरान विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया। इसमें हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार अशोक मुंजाल की देखरेख में आयोजित संत समागम में भव्य धार्मिक दीवान सजाया गया। इस दौरान 16 मार्च से शुरू हुए अखंड पाठ का विधिवत 18 मार्च को भोग पड़ा। समागम में नानकसर (कुराली)यू.एस.वाले सन्त बाबा बलविंदर सिंह जी,नानकसर बाजपुर वाले बाबा प्रताप सिंह जी , रागी जत्था रुद्रपुर वाले भाई कुलदीप सिंह जी ,कीर्तनी जत्था पटियाला वाले भाई पवनदीप सिंह जी, कथावाचक रुद्रपुर वाले भाई गुरभेज सिंह जी आदि संत महापुरुष सत्संग के माध्यम से संगत को आशीर्वचन देते हुए व महिमा का बखान कर संगत को निहाल कर दिया । इसके अलावा पूर्व विधायक राजकुमार उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ व संजय ठुकराल,समाजसेवी जसविंदर सिंह लक्की खरबंदा का मुंजाल परिवार ने सरोपा भेंट कर जोरदार स्वागत किया । कुराली यू एस वाले संत बाबा बलविंदर सिंह जी ने करन बन्दगी करन बन्दगी विरले बन्दे विरले बन्दे,सा धरती पयी हरियावली,भुल्ले मार्ग जिन्हें बताया ऐसा गुर वडभागी पाया आदि शब्दों के साथ गुरु की महिमा का बखान कर संगत को निहाल कर दिया इस दौरान बाजपुर वाले बाबा बाबा परताप सिंह जी ,बाबा गुरभेज सिंह,बाबा पवनदीप सिंह आदि संतों ने प्रवचन करते हुए नेकी और सच्चाई की राह पर चलने का आहवान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान लंगर में हजारो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे कई गणमान्य लोगों को सरोपा भेट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अशोक मुंजाल,हरीश मुंजाल, सुरेश मुंजाल, परमानंद मुंजाल ,हरिचन्द मुंजाल ,महंगा मुंजाल ,आशीष मुंजाल ,सुषमा मुंजाल,रेनू मुंजाल ,अंजली मुंजाल ,रीमा मुंजाल ,पवन मुंजाल , राम चंद आहूजा , गौतम आहूजा, शिव कुमार गुम्बर ,सोनू गुम्बर,हरबंस गुम्बर ,नरेश गुलाटी ,वंश गुलाटी,प्रवीण अरोरा ,रुशील अरोरा,जोगा सिंह,अमन सिंह,पंजाब सिंह, सुरेंदर फुटेला ,राजेन्द्र फुटेला,मनोज मुंजाल , मोनू मुंजाल,किशन सहगल ,बंटी सहगल,सुमित सहगल,जुगनू मुंजाल , दीपक मुंजाल , राम चंद भुड्डी ,गौरव भुड्डी,राज कुमार सीकरी,तनिष्क सीकरी,आशा मुंजाल, शिवम मुंजाल, राजू मुंजाल, सूरज मुंजाल, मीनू मुंजाल, दीक्षा मुंजाल, अमरीक सिंह, दिनेश अरोरा, राजू अनेजा, अशोक खुराना, पवन कटारिया, अशोक चावला,जतिन नागपाल,रोशन लाल तागरा,शिवम तागरा व विक्की मुंजाल आदि ने लंगर का प्रसाद ग्रहण कर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया कमल सिंह को सम्मानित। कमल की मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन।

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अभियान जारी कर 01 संदिग्ध अभियुक्त को नाजायज चाकू व एक अभियुक्त को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया

हिंदू नववर्ष के आगमन के अवसर पर राष्ट्रीय योगी सेना द्धारा अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि भारत के अंदर जय श्री राम बोलना भी संभव नहीं था भारत माता की जय का नारा लगाना भी संभव नहीं था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *