वाहेगुरु भुल्ले मार्ग जिन्हें बताया ऐसा गुर वडभागी पाया….
सन्त बाबा बलविंदर सिंह जी नानकसर कुराली यू एस वालो ने संगत को किया निहाल
रुद्रपुर 19 मार्च ।
आदर्श कॉलोनी स्थित कुटिया संत बाबा गोपाल सिंह जी गुरुद्वारे में 51 वा सलाना गुरमत एवं संत समागम में रागी एवं कीर्तनी जत्थों व कथा वाचक ने गुरु की महिमा का गुणगान कर संगत को निहाल कर दिया। संतों ने प्रवचन करते हुए नेकी की राह पर चलने का संदेश दिया । इस दौरान विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया। इसमें हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार अशोक मुंजाल की देखरेख में आयोजित संत समागम में भव्य धार्मिक दीवान सजाया गया। इस दौरान 16 मार्च से शुरू हुए अखंड पाठ का विधिवत 18 मार्च को भोग पड़ा। समागम में नानकसर (कुराली)यू.एस.वाले सन्त बाबा बलविंदर सिंह जी,नानकसर बाजपुर वाले बाबा प्रताप सिंह जी , रागी जत्था रुद्रपुर वाले भाई कुलदीप सिंह जी ,कीर्तनी जत्था पटियाला वाले भाई पवनदीप सिंह जी, कथावाचक रुद्रपुर वाले भाई गुरभेज सिंह जी आदि संत महापुरुष सत्संग के माध्यम से संगत को आशीर्वचन देते हुए व महिमा का बखान कर संगत को निहाल कर दिया । इसके अलावा पूर्व विधायक राजकुमार उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ व संजय ठुकराल,समाजसेवी जसविंदर सिंह लक्की खरबंदा का मुंजाल परिवार ने सरोपा भेंट कर जोरदार स्वागत किया । कुराली यू एस वाले संत बाबा बलविंदर सिंह जी ने करन बन्दगी करन बन्दगी विरले बन्दे विरले बन्दे,सा धरती पयी हरियावली,भुल्ले मार्ग जिन्हें बताया ऐसा गुर वडभागी पाया आदि शब्दों के साथ गुरु की महिमा का बखान कर संगत को निहाल कर दिया इस दौरान बाजपुर वाले बाबा बाबा परताप सिंह जी ,बाबा गुरभेज सिंह,बाबा पवनदीप सिंह आदि संतों ने प्रवचन करते हुए नेकी और सच्चाई की राह पर चलने का आहवान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान लंगर में हजारो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे कई गणमान्य लोगों को सरोपा भेट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अशोक मुंजाल,हरीश मुंजाल, सुरेश मुंजाल, परमानंद मुंजाल ,हरिचन्द मुंजाल ,महंगा मुंजाल ,आशीष मुंजाल ,सुषमा मुंजाल,रेनू मुंजाल ,अंजली मुंजाल ,रीमा मुंजाल ,पवन मुंजाल , राम चंद आहूजा , गौतम आहूजा, शिव कुमार गुम्बर ,सोनू गुम्बर,हरबंस गुम्बर ,नरेश गुलाटी ,वंश गुलाटी,प्रवीण अरोरा ,रुशील अरोरा,जोगा सिंह,अमन सिंह,पंजाब सिंह, सुरेंदर फुटेला ,राजेन्द्र फुटेला,मनोज मुंजाल , मोनू मुंजाल,किशन सहगल ,बंटी सहगल,सुमित सहगल,जुगनू मुंजाल , दीपक मुंजाल , राम चंद भुड्डी ,गौरव भुड्डी,राज कुमार सीकरी,तनिष्क सीकरी,आशा मुंजाल, शिवम मुंजाल, राजू मुंजाल, सूरज मुंजाल, मीनू मुंजाल, दीक्षा मुंजाल, अमरीक सिंह, दिनेश अरोरा, राजू अनेजा, अशोक खुराना, पवन कटारिया, अशोक चावला,जतिन नागपाल,रोशन लाल तागरा,शिवम तागरा व विक्की मुंजाल आदि ने लंगर का प्रसाद ग्रहण कर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया ।