महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो प्रसारित करने पर उधमसिंहनगर पुलिस ने की कार्यवाही, 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड़ रुद्रपुर

महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो प्रसारित करने पर उधमसिंहनगर पुलिस ने की कार्यवाही, 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र के आदेश संख्या: सीओके साइबर काइम (विविध)/2022 / 1017 दिनांकः 08-02-2023 के अनुसार जनपद ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल मे साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित विवेचनाधीन अभियोगों मे वाछित अभियुक्तों की तस्दीक एवं गिरफ्तारी हेतु परिक्षेत्र स्तर पर टीम का गठन किया गया, जिसमें कुल 289 अभियुक्तों / वांछितों / संदिग्धों की तलाश / गिरफ्तारी हेतु 02 निरीक्षक, 11 उ0नि0 एवं 17 कान्स० की टीम को क्रमशः पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आसाम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान राज्यों के विभिन्न जनपदों में भेजा गया ।

लगभग 01 माह तक लगातार चले इस सम्पूर्ण सघन अभियान में विभिन्न प्रदेशों की विषम परिस्थितियों में कुल 289 अभियुक्तों / संदिग्धों / वांछितों में से 58 अभियुक्तों को धारा 41 क/41 क(1) दं०प्र०सं० का नोटिस तामील कराया गया, 29 अभियुक्तों / संदिग्धों / वांछितों का नाम पता तस्दीक हुआ। 02 अभियुक्तगण जो थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर के मु0अ0सं0 140 / 2021 धारा 66 सी/ 67 आईटी एक्ट में वांछित क्रमशः 1- हनी सिंह पुत्र प्रमोद कुमार निवासी तपेश्वरनाथ मन्दिर के पास थाना सुभाष नगर जिला बरेली, उ०प्र०, उम्र 21 वर्ष, 2- अमित पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम सिकेरा, थाना कासगंज जिला बरेली, उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष को सुभाष नगर बरेली से दिनांक: 15-03-2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण वर्ष 2021 से लगातार फरार चल रहे थे।

नाम पता अभियुक्तगण-
1- हनी सिंह पुत्र प्रमोद कुमार निवासी तपेश्वरनाथ मन्दिर के पास थाना सुभाष नगर जिला बरेली, उ०प्र०, उम्र 21 वर्ष,

2- अमित पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम सिकेरा, थाना कासगंज जिला बरेली, उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष पुलिस

 

More From Author

नवाबगंज मीरी पीरी खालसा अकैडमी में आयोजित इंटरनेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन मैं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून लाने के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाटा चौक से गल्ला मंडी तक आभार रैली निकाली और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *