Friday, April 19, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर

नवाबगंज मीरी पीरी खालसा अकैडमी में आयोजित इंटरनेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन मैं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का मीरी पीरी खालसा के प्रबंधक कमेटी एवं ग्रामीणों ने स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट सम्मानित किया l इस दौरान विद्यालय के विधार्थियों ने परेड से सलामी दी एवं सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये l पूर्व विधायक ठुकराल ने मेधावी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया l पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि मीरी पीरी खालसा एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में बुलन्दियों को छू रहा है शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में यहाँ के विद्यार्थियों ने देश विदेशों में क्षेत्र का नाम रोशन किया है l यहाँ के शिक्षकों का शिक्षा के प्रति साधना एवं समर्पण ही विधार्थियों की सफलता का मुख्य कारण है l
उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल को आगे बढ़ाने में यहाँ के खेल शिक्षकों एवं प्रबंधक कमेटी का विशेष योगदान रहा है l इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने नवाब गंज के जाँबाज शहीद जवान स. बलजीत सिंह को याद करते हुए नमन किया उन्होंने कहा कि नवाबगंज की धरती पर जाँबाज नौजवानों ने जन्म लिया है l शहीद बलजीत सिंह की शहादत से सभी को प्रेरणा मिलती है l इस दौरान वीर जी सेवादार अनूप सिंह , गुरमुख सिंह , वीरेन्द्र सिंह , जसवंत सिंह , विक्रम सिंह , गुरबाज सिंह , बंटी कोली , सुदीप ठाकुर,वसीम त्यागी बलविंदर सिंह बिल्ला, डॉ अमर सिंह, सोनू सोहेल नवाबगंज, रिंकू मान, अमरदीप बाजवा, सोनी सिद्धू, हरदीप सिंह, सरदार महेंद्र सिंह गुंबर, अमरीक डूमरा, जसविंदर सिंह, यशवंत सिंह, सहित नागरिक उपस्थित थे l

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.