रुद्रपुर 02 शातिर चोरों को पुलभट्टा पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार

रुद्रपुर 02 शातिर चोरों को पुलभट्टा पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार।
0उमर पुत्र श्री अशरफ खान नि0 ग्राम अलीनगर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 09/03/23 रात्रि लगभग 2 बजे घर से मोबाइल फोन वीवो सिम न0 9917009143 जीओ कम्पनी व 20000 (बीस हजार रुपये ) रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल की । तहरीर सूचना के आधार पर थाना पुलभट्टा में अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध FIR NO- 53/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा शहदौरा तिराहे के पास 02 नशेडियो को पकडा जिनके पास से उक्त घटना से चुराए गये 12 हजार रूपये नकद एक मोबाईल फोन व सितारंगज पुलभट्टा क्षेत्र से चुराए गए 04 अन्य मोबाईल फोन व 02 अदद चाकू बरामद किये गये अभि0गणो को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- राहुल उर्फ गोलू पुत्र रामपाल निवासी – बाईपास कालोनी सितारगंज
2- आशु उर्फ अशुवा पुत्र मिन्दर सिंह उर्फ महेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त

बरामदगी –
12 हजार रूपये नकद,05 मल्टीमीडिया सैट कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये,02 अदद चाकू नाजायज।

 

More From Author

भाईचारा एकता मंच की महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह कैंटीन शुरू जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया शुभारंभ

चोरी की मोटरसाईकिलों से कर रहे थे मोबाईल झप्पटेमारी,चोरी की 2 मोटरसाईकिलों एव झप्पटेमारी के 8 मोबाइलों सहित 3 शातिर झपटमार काशीपुर पुलिस की गिरफ्त में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *