थाना झनकईया पुलिस द्वारा कच्ची शराब का कारोबार करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर उधम सिंह नगर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए दिनांक 11/03/2023 को थाना झनकईया पुलिस द्वारा दबिश देकर अवैध शराब की बिक्री करने वाले निम्नलिखित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
1- राज सक्सेना पुत्र संजय सक्सेना निवासी राजीव नगर थाना झनकईया जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 31 पाउच अवैध कच्ची शराब
FIR- 17/23 u/s 60 ex act
2- कुणाल सैनी पुत्र स्वर्गीय राधे सैनी निवासी राजीव नगरथाना झनकईया जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 22 पाउच अवैध कच्ची शराब
FIR- 18/23 u/s 60 ex act
3- मोबिन हुसैन पुत्र रहमत हुसैन निवासी तरहाया पट्टी थाना झनकईया जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 24 पाउच अवैध कच्ची शराब
FIR- 19/23 u/s 60 ex act