अवैध शराब व अवैध शस्त्र के विरुद्ध पुलभट्टा पुलिस ने की कार्यवाही, 02 गिरफ्तार।

अवैध शराब व अवैध शस्त्र के विरुद्ध पुलभट्टा पुलिस ने की कार्यवाही, 02 गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को शऱाब तस्करी, अवैध शस्त्रो की बरामदगी / धरपकड और गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को शऱाब तस्करी /अवैध शस्त्रो की बरामदगी / धरपकड और गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । इसी क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा शऱाब तस्करी /अवैध शस्त्र की बरामदगी में प्रभावी कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत कराये गये ।
1. दिनांक 10.03.2023 को अभियुक्त अफसर अली पुत्र लियाकत अली निवासी वार्ड न018 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामदगी पर FIR NO-50/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
2. दिनांक 10.03.2023 को अभियुक्त राधेश्याम पुत्र वैशाखीलाल निवासी ग्राम दोपहरिया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामदगी पर FIR NO-51/2023 धारा 60 आबकारी अधि0
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-अभियुक्त अफसर अली पुत्र लियाकत अली निवासी वार्ड न018 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर
2- अभियुक्त राधेश्याम पुत्र वैशाखीलाल निवासी ग्राम दोपहरिया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर
बरामदगी –
1. 15 लीटर कच्ची शराब
2. 01 अदद चाकू
अपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1-अभियुक्त राधेश्याम पुत्र वैशाखीलाल निवासी ग्राम दोपहरिया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर
1-FIR161/2021 U/S-60 आबकारी अधि0 थाना पुलभट्टा
2-FIR194/2022 U/S-60 आबकारी अधि0 थाना पुलभट्टा

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

More From Author

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

नगर निगम के खिलाफ बेमियादी अनशन 20 मार्च से अनियमितताओं की जांच और फर्जी तरीके से हुए 45 टेंडर निरस्त करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *