बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

डीएम ने अधिकारीयों संग की G 20 की समीक्षा बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजीव गौड रूद्रपुर । जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने शुक्रवार का जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु चल रही तैयारियों की कैम्प कार्यालय में विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा मार्ग को आवागमन हेतु स्वच्छ, सुन्दर तथा सुगम्य बनाया जाये। जिलाधिकारी ने एनएचएआई, विद्युत, पेयजल, अधिशासी अधिकारियों, जिला विकास प्राधिकरण, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां समयबद्धता से पूरी करने हेतु डे-प्लान के अनुसार प्रगति रिपोर्ट व्हाट्सअप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सौंपे गए दायित्वों एवं कार्यों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने सौंपे गए दायित्वों एवं कार्यों का पूरी संजीदगी से निर्वहन करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में एनएचएआई, पेयजल निगम, विद्युत, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो ने चल रहे कार्यों के बारे में विस्ताार से जानकारी दी।
रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
—————————————————–
रुद्रपुर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु जनपद स्तर पर नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नामित किये हैं। यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह ने बताया कि समस्त विकास कार्यों हेतु मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा को नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह को नोडल तथा सहायक श्रम आयुक्त प्रशान्त कुमार को सहायक नोडल, जी-20 समन्वयक हेतु प्रशिक्षु आईएएस अनामिका को नोडल तथा सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार और खण्ड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही को सहायक नोडल, पन्तनगर एयरपोर्ट की समस्त व्यवस्थाओं हेतु निदेशक मण्डी आशीष भटगाई को नोडल तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध को सहायक नोडल अधिकारी, सूचना एवं मीडिया प्रबन्धन हेतु सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिमवाल को नोडल तथा जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम व जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी को सहायक नोडल, परिवहन व्यवस्था हेतु सम्भागीय परिवहन अधिकारी बीके सिंह को नोडल, समस्त कार्यक्रम में खान-पान व्यवस्था व खाद्य सुरक्षा हेतु जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को नोडल अधिकारी व जिला अभिहीत अधिकारी ललित पाण्डे को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

More From Author

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने किया केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री का धन्यवाद प्रदेश में 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत प्रदान किये जाने के उपलक्ष्य में

अवैध शराब व अवैध शस्त्र के विरुद्ध पुलभट्टा पुलिस ने की कार्यवाही, 02 गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *