जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा, अभियुक्त को गिरफ्तार किया *

Spread the love

*


*जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा, अभियुक्त को गिरफ्तार किया *

दिंनाक 25/02/23 को डायल 112 द्वारा कांलर द्वारा थाना हाजा को सूचना दी की उसके खेत में किसी ने बोरी में डेड बांडी फेकी हुई है उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिंतारगंज तथा प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुचे प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति को किसी ने मार कर बांडी घटनास्थल पर फेकना प्रतीत हुआ। दिनांक 26/02/23 को सावित्री देवी पत्नी डोरी लाल निवासी ग्राम बहादुरपुर तह0 बहेडी जिला बरेली ने आकर अज्ञात शव की शिनाख्त अपने पति डोरी लाल के रूप में की व शाबिर पुत्र मो0 अजीज वार्ड नं0 07 किच्छा के विरूद्द नामजद तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0 अ0 सं0 73/23 धारा 302 भादवि बनाम शाबिर पंजीकृत किया गया उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन तथा प्रभारी निराक्षक कोतवाली किच्छा, थाना अध्यक्ष पुलभट्टा, व0उ0नि0 गोविन्द सिंह मेहता तथा प्रभारी निरीक्षक एस ओ जी के नेतृत्व मे विभिन्न टीमो का गठन किया गया। थाना पुलिस द्वारा पंचायतनामा भर कर उक्त व्यक्ति की शिनाख्त हेतु जनपद के समस्त थानो व सरहदीय जनपदो से सम्पर्क किया गया । व जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा स्वंय की जा रही है दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाबिर पुत्र मो0अजीज निवासी वार्ड नं0 7 किच्छा को खुर्पिया मोड़ से आज दि0 27/02/23 को समय 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर एक सूजा मय जूट की सूतली, व एक प्लास्टिक की पन्नी का टुकडा जिस पर मृतक का शव लपेटा गया था बरामद किया गया है ।अभियुक्त को समय से मा0 न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।

*नाम पता अभियुक्तगण* – शाबिर पुत्र मो0 अजीज वार्ड नं0 07, गैस एजेन्सि के पास किच्छा

*बरामदगी* – एक सूजा मय जूट की सूतली व एक प्लास्टिक की पन्नी का टुकड़ा जिस पर मृतक का शव लपेटा गया था बरामद किया गया है।

*मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*

दिंनाक 25/02/23 को डायल 112 द्वारा कांलर द्वारा थाना हाजा को सूचना दी की उसके खेत में किसी ने बोरी में डेड बांडी फेकी हुई है उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिंतारगंज तथा प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुचे प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति को किसी ने मार कर बांडी घटनास्थल पर फेकना प्रतीत हुआ। दिनांक 26/02/23 को सावित्री देवी पत्नी डोरी लाल निवासी ग्राम बहादुरपुर तह0 बहेडी जिला बरेली ने आकर अज्ञात शव की शिनाख्त अपने पति डोरी लाल के रूप में की व शाबिर पुत्र मो0 अजीज वार्ड नं0 07 किच्छा के विरूद्द नामजद तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0 अ0 सं0 73/23 धारा 302 भादवि बनाम शाबिर पंजीकृत किया गया उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन तथा प्रभारी निराक्षक कोतवाली किच्छा, थाना अध्यक्ष पुलभट्टा, व0उ0नि0 गोविन्द सिंह मेहता तथा प्रभारी निरीक्षक एस ओ जी के नेतृत्व मे विभिन्न टीमो का गठन किया गया। थाना पुलिस द्वारा पंचायतनामा भर कर उक्त व्यक्ति की शिनाख्त हेतु जनपद के समस्त थानो व सरहदीय जनपदो से सम्पर्क किया गया । व जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा स्वंय की जा रही है दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाबिर पुत्र मो0अजीज निवासी वार्ड नं0 7 किच्छा को खुर्पिया मोड़ से आज दि0 27/02/23 को समय 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर एक सूजा मय जूट की सूतली, व एक प्लास्टिक की पन्नी का टुकडा जिस पर मृतक का शव लपेटा गया था बरामद किया गया है ।अभियुक्त को समय से मा0 न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।

*नाम पता अभियुक्तगण* – शाबिर पुत्र मो0 अजीज वार्ड नं0 07, गैस एजेन्सि के पास किच्छा

*बरामदगी* – एक सूजा मय जूट की सूतली व एक प्लास्टिक की पन्नी का टुकड़ा जिस पर मृतक का शव लपेटा गया था बरामद किया गया है।

*मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस “चोरी की बैटरी के साथ अभियुक्त झनकइया पुलिस की गिरफ़्त में”*

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंडी चौकी क्षेत्र में मावे के सैंपल लेकर दो कट्टे मावे को किया नष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *