श्री बालाजी सेना ( भारत) ने किया बागेश्वर धाम संचालक का समर्थन
काशीपुर नगर में श्री बागेश्वर धाम संचालक श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के समर्थन में हिन्दू संगठनों ने ध्वज यात्रा कार्यक्रम किया जिसमें श्री बालाजी सेना (भारत) हिन्दू संगठन काशीपुर की महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राधा चौहान जी सम्मिलित हुई ध्वज यात्रा समाप्त होने के पश्चात राधा चौहान जी ने श्री बागेश्वर धाम के मुख्य सेवक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का समर्थन किया । राधा चौहान जी ने खुला समर्थन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए ।
राधा चौहान जी ने कहा की बागेश्वर धाम आस्था और विश्वास का धाम है जिसके मुख्य सेवक पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी है और वह सच्चे सनातनी है जो धर्म का प्रचार करते हैं और श्री बालाजी महाराज तथा प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करते हैं । वह कोई ऐसा काम नहीं करते जिससे किसी की आस्था को दिक्कत हो और विश्वास टूटे। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी हिन्दू शेर है और वह धर्म ध्वजा को लेकर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं समस्त हिन्दू समाज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी के समर्थन में है। इस लिए मैं राधा चौहान अपने समस्त श्री बालाजी सेना (भारत) हिन्दू संगठन के साथ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री मुख्य सेवक बागेश्वर धाम का खुला समर्थन करतीं हूं ।
राधा चौहान जी ने यह भी कहा की जो लोग भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म को नष्ट करना चाहते हैं वहीं लोग बागेश्वर धाम के सेवक का विरोध कर रहें हैं ऐसे लोगों का मैं खुला विरोध करती हूं और उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से मांग करती हूं जो लोग गलत अफवाह फैलाकर भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं उनके लिए सख्त कानूनी कार्रवाई करें।