11 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

 राजीव गौड़ रूद्रपुर- लघु उद्योग व्यापार मण्डल ट्रांजिट कैम्प एवं सर्व समाज कल्याण समिति रुद्रपुर द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आगामी 11 दिसंबर को किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं मुख्य सहयोगी ओर समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने बताया कि 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे गल्ला मंडी रुद्र‌पुर से सभी वर पक्ष की बारात प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक, डीडी चौक, किच्छा बाईपास मार्ग झील होते हुए ट्रांजिट कैंप के फुटबाल मैदान पहुंचेगी। जहाँ पर समिति के सदस्यों द्वारा बारात‌ का स्वागत एवं खाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया जयमाला एवं फेरे की व्यवस्था गायत्री परिवार रुद्रपुर के द्वारा की जायेगी। गुप्ता ने बताया कि समस्त रस्मों के पूरा होने के बाद गृहस्थी के सामान के साथ कन्याओं को विदा किया जायेगा ताकि वह सुखमय गृहस्थ जीवन जी सके। इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के रूप में उत्तम दत्ता, भारत भूषण चुघ सोनू,श्री बाला जी मंडल, गायत्री परिवार, सुन्दर कांड महिला मंगल दल के अलावा तमाम सामाजिक एवं जनप्रतिनिधि, ,मेयर रामपाल, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, , डा. राजेन्द्र कौशिक एवं कैम्प के व्यापारियों का सहयोग प्राप्त हुआ है।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अबैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद ,एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने किया पूरा खुलासा

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *