रुद्रपुर:SSP ने किया बड़ा खुलासा,जबरन निकलवा लिए एटीएम से पैसे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इस तरह आरोपियों को लिया हिरासत में पढ़िए एक क्लिक में

Spread the love

राजीव गौड़ रुद्रपुर।पिछले 29 नवंबर को दी गई पुलिस को तहरीर इस प्रकार थी

वादी शसुशान्त पुत्र तपन कुमार निवासी वार्ड नं. 19 आवास विकास ट्रांजिट कैम्प उधमसिंहनगर की तहरीरी सूचना थानाध्यक्ष थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर इस प्रकार है कि प्रार्थी सुशान्त पुत्र तपन कुमार पाल निवासी – वार्ड न0-19, आवास विकास, रूद्रपुर, जिला ऊधम सिंह नगर का निवासी है । वाक्या कल दिनांक- 28.11.2022 को समय लगभग रात्रि 07:30 08:00 बजे का है कि मैं प्रार्थी जगतपुरा से अपनी मोटर साईकिल पर सवार विवेकानन्द स्कूल आवास विकास होते हुये अपने घर आवास विकास जा रहा था कि अचानक से दो अनजान युवको ने विवेकानन्द स्कूल आवास विकास के पास मेरी मोटर साईकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल लगा दी। उसी समय उनके जानने वाले 2 व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आये। मेरे को मां बहन की गालियां देते हुये बोले कि तुमने अपनी मोटरसाईकिल की किस्ते जमा नहीं की है और मेरी मोटरसाईकिल की चाबी निकालने की कोशिश की। मारने की धमकी दी। प्रार्थी को मोबाइल फोन में वीडियो दिखाया कि तुझे इसी तरह मार मारकर जान से मार देंगे। तुझे मारने के लिए हमे 30,000/- रूपये मिले है। मुझ प्रार्थी से कहा कि तुझे अपनी जान बचानी है तो हमे 50,000/- रूपये दे दे नही तो हम तुझे जान से मार देंगे। मुझ प्रार्थी ने कहा कि मेरे पास रूपये नहीं है फिर उन्होने मुझ प्रार्थी की जेब से जबरन पर्स निकाल लिया और मेरा एटीएम भी ले लिया। जबरन अपनी गाड़ी पर बैठाकर रिंग रोड़ आवास विकास के एसबीआई एटीएम पर ले गये और मेरे से रू 20,000/- एटीएम से निकलवाये। मुझ प्रार्थी को धमकी दी कि दिनांक- 02.12.2022 तक रू 30,000/- नहीं दिये तो तुझे जान से मार देंगे। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी।

 

पुलिस द्वारा की गई करवाही दिनांक- 29/11/221 वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा F.I.R N. 461 / 2022 धारा 392 IPC अभियोग पंजीकृत किया गया मुकदमे की विवेचना उ०नि० नीमा बोहरा चौकी प्रभारी आवास विकास की जा रही है।

 

एसएसपी के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने किया बड़ा खुलासा एसएसपी तथ पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर , और प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में उक्त अभियोग के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 05/12/2022 को मुखबिर की सूचना पर FIR N. 461 / 2022 धारा 392 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त – 1- अंकित यादव पुत्र व्यास यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गौरी कला पोस्ट गोकुल नगर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर 2- रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बिंदु खेड़ा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया व अंकित यादव उपरोक्त की जामा तलाशी में पहनी हुई जींस के दाहिनी जेब से 500-500 के 7 नोट कुल ₹3500 व पहनी जैकेट की दाहिनी जेब से एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का जिस पर 5103 720 3117 92277 नंबर और SUSANTA PAL लिखा है बरामद हुआ उक्त बरामदा एटीएम कार्ड मुकदमा वादी का है जो दिनांक 28 11, 2022 को 04 व्यक्तियों द्वारा उससे लूट लिया गया था। व रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी उपरोक्त की जामा तलाशी में इसकी पहनी जिन्स की बायी जेब से ₹500-500 रूपये के 9 नोट कुल ₹4500 रुपए बरामद हुए। दोनों व्यक्तियों से मौके पर ही सख्त आई से की गई तो दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उन्होंने व उनके अन्य दो साथी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी पूछताछ पुत्र मक्खन सिंह निवासी लालपुर नारायणपुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर और खजान सिंह निवासी बागवाला थाना रुद्रपुर ने दिनांक 28/11/2022 को शाम के 7:00 -7:30 बजे के आसपास गंगापुर रोड से एक व्यक्ति जो एक महिला के साथ किच्छा की ओर से मोटरसाइकिल से ट्रांजिट कैंप की तरफ जाते हुए देखा और उनका पीछा किया और उनकी वीडियो बना ली जब वह व्यक्ति महिला को ट्रांजिट कैंप छोड़कर जगतपुरा पहुंचा तो हम चारों ने जगतपुरा में स्वयं को फाइनेंस कंपनी का बताकर उसे रोक लिया उसने अपना नाम सुसांता बताया और उसे सड़क किनारे ले जाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ₹50000 देने हेतु कहा और जबरन सुशान्त को गाड़ी में बैठाकर रिंग रोड आवास विकास स्थित एटीएम से ₹20000 निकलवा कर व उसका पर्स जिसमें कुछ रुपए व उसका एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस था छीन कर ले गये और पैसे आपस में बराबर 5000- 5000₹ बांट लिए हमने सुशान्त से 30,000 रुपए 2 तारीख को देने हेतु धमकाया था सुखविंदर उर्फ सुखी हमारे गैंग का मुखिया है हमने ऐसे कई लोगों का पीछा कर उन्हें डरा धमका कर उनसे पैसे लूटे है । हमारे मुखिया सुखविंदर ने मुकदमा वादी सुशान्त को फोन किया था कि वह ₹30000 तैयार रख ले। सुखविंदर ने आज हमको यहां पैसे लेने के लिए भेजा था बोला था कि सुसांता रात 08.00 बजे वहां पर पैसे देने आएगा जिस कारण हम दोनों यहां पर आए थे सुशांता का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। बरामदा पैसों के बारे में पूछने पर बताया कि यह पैसे सुशान्त से लूटे हुए पैसे हैं कुछ पैसे हमारे खर्च हो गए हैं। अतः मुकदमा उपरोक्त में धारा 34 / 411 IPC की वृद्धि की गयी है।

 

बरामदा माल

 

1- एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का जिस पर 5103 720 3117 92277 नंबर और SUSANTA PAL लिखा

 

2-8000 रुपये

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1- अंकित यादव पुत्र व्यास यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गौरी कला पोस्ट गोकुल नगर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर

2- रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बिंदु खेड़ा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर

 

वांछित अभियुक्त—1- सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी पुत्र मक्खन सिंह निवासी लालपुर नारायणपुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर

2- खजान सिंह निवासी बागवाला थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर

 

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त 1- सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी पुत्र मक्खन सिंह निवासी लालपुर नारायणपुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर

1- FIR N. 231/ 2019 धारा 395/397/323/504/506 IPC

2- FIR N. 395/ 2019 धारा 147/148/149/341/504/307 IPC

3- FIR N. 317/2022 धारा 452/504/506 IPC

4- FIR N. 320/2022 धारा 3/25 A. ACT

5- FIR N. 437/2022 धारा 323/506 IPC

 

एसएसपी द्वारा खुलासा करने वाली टीम हेतु की गई 5000 के ईनाम की घोषणा।

 

 

More From Author

केंद्रीय मंत्री एवम केबिनेट मंत्री ने किया नवम राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2022 का शुभारम्भ

दिल्ली MCD चुनाव नतीजे:AAP को बहुमत, 31 सीटों पर आगे, 104 जीती; BJP को 83 पर जीत, 19 पर बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *