राजीव गौड़।भाईचारा एकता मंच महिला स्वरोजगार कार्यक्रम जारी
समाजसेवी रक्षपाल सिंह के सहयोग से दो महिलाओं को दी सिलाई मशीन
रुद्रपुर। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भाईचारा एकता मंच का कार्यक्रम निरंतर जारी है इसी क्रम में समाजसेवी रक्षपाल सिंह के सहयोग से संगठन के कार्यालय में दो महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई उल्लेखनीय है कि भाईचारा एकता मंच लंबे समय से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में लगा है इसी क्रम में समाजसेवी रक्षपाल सिंह के सहयोग से आज संगठन के कार्यालय में ट्रांजिट कैंप निवासी नीरज गंगवार व दिनेशपुर कलीनगर निवासी ताप्ती राय को संगठन की ओर से सिलाई मशीन वितरित की गई और उन्हें स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनाया गया इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, संगठन के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य मुमताज अहमद ,समाजसेवी ठाकुर रक्षपाल सिंह अमित अग्रवाल, हुकम सिंह गंगवार, सीता, गायत्री, कार्यालय प्रभारी सीमा विश्वास आदि मौजूद थे