रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने लोगों से गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्र करने की अपील की हैं। इसकी शुरूआत उन्होंने खुद अपने घर से की। मेयर रामपाल ने आज अपने निवास पर आई नगर निगम की टीम को गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करके दिया। साथ ही कूड़ा एकत्र करने के लिए 50 रूपये यूजर चार्ज का भी भुगतान किया। इस दौरान मेयर ने कहा कि शहर को साफ और सुंदर बनाना सबकी जिम्मेवारी है। इसके लिए सिर्फ नगर निगम पर ही निर्भर न रहें। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने स्तर से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है लेकिन जनसहयोग के बिना यह काम संभव नहीं है। शहर तभी स्वच्छ और सुंदर होगा जब सभी लोग इसमें भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे को इधर उधर या नालियों में ना फैंके। इससे न सिर्फ बिमारियां फैलने की संभावना बढ़ती है वहीं नालियां चोक होने से जलभराव की समस्या भी पैदा होती है। साथ ही मेयर ने कहा कि गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग डस्टविन में रखें और इस कूड़े को नगर निगम के कूड़ा वाहन में ही निस्तारित करें। मेयर ने कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन योजना के टेंडर की समय सीमा समाप्त होने के कारण कूड़ा कलेक्शन का काम कुछ दिन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा था। अब कूड़ा कलेक्शन के लिए टेंडर पूरा हो चुका है जल्द ही सभी बस्तियों में नगर निगम के वाहन कूड़ा कलेक्शन के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि कूड़ा इन वाहनों में ही डालें और समय पर यूसर चार्ज का भुगतान भी करें। इससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी।