पूर्व विद्यायक ठुकराल एवम वरिष्ट अधिवक्ता दिबाकर पाण्डे ने किया रोलर स्केटिंग कार्यक्रम का समापन

Spread the love

प्रथम इंटर कॉलेज रोलर स्केटिंग द्वारा सरोज कचूरा ऑर्गेनाइज्ड बाय (रुद्रपुर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग अकैडमी) उधम सिंह नगर चैंपियनशिप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने समापन किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहां की 5 साल से 17 साल तक के बच्चों ने अनेक स्थानों से पहुंचकर लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।प्रथम स्थान की ट्रॉफी Aryans international School सेकंड ट्रॉफी रुद्रपुर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग अकैडमी कोच सरोज कचूरा थर्ड ट्रॉफी भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल

इस दौरान समाजसेवी संजय ठुकराल, हिमांशु मिड्डा,सूरज,आशीष,परमेश,सुष्मिता,जयसिंह,जसपाल कौर,सुखविंदर सिंह,प्रतीक गर्ग,यमन बब्बर,अर्चित छाबड़ा प्रवीण गोयल दीपक शर्मा राहुल शर्मा बंटी कोली हार्दिक डे, अर्जित कुमार, नक्श सिंह भैसोरा, युवांश बिष्ट, आद्विक सिंह, सुबोधिनी जोशी, मिलित यादव, विवेक कांडपाल, अगम दंग , सांवी, कनिष्का जोशी, दिवियांशु कांडपाल, सोनल बहल, श्याम सुंदर, जाएं शेख, अलीजा जोहेब शेख, भाव्यांश अग्रवाल, ट्विंकल शाही, मानस सरदार,आदि लोग उपस्थित थे

More From Author

नशे के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस की कार्यवाही जारी, नानकमत्ता क्षेत्र में 16.44 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

रुद्रपुर पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सिडकुल क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *