24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन

रुद्रपुर/ विगत 4 दिनों से चल रहा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन दीप यज्ञ के बाद हो गया समापन से पूर्व श्री गायत्री माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई तत्पश्चात गायत्री महायज्ञ ,संस्कार ,दीक्षा, मुंडन, जनेऊ ,पुंसवन संस्कार एवं विद्यारंभ जैसे संस्कार प्रारंभ कराए गए। सायंकाल भव्य दीप यज्ञ के साथ ही गंगापुर रोड नंद विहार कॉलोनी में गायत्री चेतना केंद्र पर कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के साथ हो गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय टोली शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक शशिकांत सिंह एवं उनके सहयोगियों ने पूर्ण कराया। 24:00 कुंडलियां महायज्ञ का उद्देश्य भारतीय संस्कृति का पुनर्जागरण ,मनुष्य में देवत्व का उदय ,धरती पर स्वर्ग का अवतरण एवं पर्यावरण शुद्धि हेतु किया गया था। इस अवसर पर अनुज अग्रवाल, अशोक कुमार छाबड़ा ,भोला यादव ,ललित राठौर ,यशवंत सिंह ,त्रिभुवन शर्मा ,जनक प्रसाद कुशवाहा ,चंद्र प्रकाश शर्मा ,पी एन मिश्रा ,प्रेम शंकर पांडे ,सुशील शर्मा, रामचरण, राजेश शैली ,कन्हैया खंडेलवाल समरजीत सिंह के साथ-साथ गायत्री परिवार के भैया बहनों एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। ललित राठौर मीडिया प्रभारी

More From Author

कमल जिंदल ने हवन यज्ञ कर विधिवत जिला अध्यक्ष का किया कार्यभार ग्रहण , कार्यकताओ ने गरजोशी से किया स्वागत

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी का किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *