सर्जिकल_स्ट्राइक_ऑन_क्राइम
हत्या के आरोपी की संपत्ति पर उधमसिंहनगर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक।
राजीव गौड़ रुद्रपुर।। एसएसपी के दिशा निर्देश पर 2 नवंबर 2022 रात्रि में चौकी कुंडेश्वरी क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर खत्ता में निम्न वाहन ट्रैक्टर महिंद्रा 555 चेचिस नंबर NRHN01548 (2) ट्रैक्टर महिंद्रा मय बैक कराया चेचिस नंबर MBNWHBDUBMNL02475 (3) ट्रैक्टर मय ट्राली चेचिस नंबरT052355022HD(4) डंपर चेचिस नंबर MBYBA0118DGA31972 जिनके द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था रात्रि में पुलिस द्वारा अचानक छापा मारकर प्रभावी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वाहनों को अवैध खनन के संबंध में सीज किया गया है उपरोक्त वाहन थाना काशीपुर पर पंजीकृत मुकदमा FIR NO 631/22 धारा 302/120B IPC से संबंधित अभियुक्त प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू पुत्र हरजाप सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर कोतवाली काशीपुर और उसके परिजनों के हैं उपरोक्त वाहनों के विरुद्ध अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट sdm साहब ,वन विभाग व जीएसटी को भेजी गई है।