रब ने बना दी जोड़ी ! ढाई फिट के अजीम अंसारी को मिली 3 फिट दुल्हनियां ,शादी करवाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई थी!

Spread the love

सोशल मीडिया में रातों रात स्टार बने अजीम मंसूरी की आखिर शादी हो गयी है ! कुछ समय उनका एक वीडियो शोशल मिडीया में वायरल हो रहा था जिसमें शादी के लिये बहुत परेशान थे ! उनका कहना का थी हाइट कम होने की वजह से उनकी शादी नही हो रही है ! हालांकि निकाह तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के बेहद चर्चित और आनोखा निकाह हुआ है। यह निकाह किसी और का नहीं, बल्कि अपने लिए दुल्हनियां की खोज में बेहद परेशान रहने वाले अजीम मंसूरी का है। आखिरकार उनकी मुराद पूरी हो गई। बुधवार देर शाम अजीम आखिरकार अपनी बेहम को पाने में सफल हो ही गए। इस दौरान तीन फीट की बेगम बुशरा को ढाई फुटिया अजीम मंसूरी देखते ही रह गए। इस दौरान अजीम और बुशरा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई। रिश्तेदारों से लेकर कई लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचाए। उनकी वाइरल वीडियो अनुसार वो अपनी शादी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बुलाने ईच्छा जाहिर की थी !

देश के बड़े मीडिया चैनलों ने भी बढ़ चढ़कर दिखाया था !

पुलिस से लगाई थी शादी की गुहार पिछले साल ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई थी. अजीम ने कहा था कि सर आप पुलिस की हूटर वाली गाड़ी बुला लो और मेरे साथ घर पर चलो. मेरे अब्बू-अम्मी से मेरी शादी कराने के लिए सिफारिश कर दो. मैं आपका यह अहसान मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शादी करवाने की गुहार लगाई थी !

More From Author

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए रुद्रपुर एवम कशीपुर को मिले 11 इ रिक्शा अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पुलिस ने किया खुलासा अग्निवीर योजना के नाम कर रहे जालसाजी करने वालो का ,दो लोग किए गिरफतार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *