रुद्रपुर।आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ऒर से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे उनसे निवेदन किया की 1990 मैं कश्मीर से बहुत बडी संख्या मैं हिन्दू पंडित जो की दशकों से वहां के निवासी थे उनका नरसंहार और पलायन हुआ जो की बहुत ही दुखद था उनकी कहानी पर एक बहुत ही मार्मिक पिक्चर बनी है जिसका शीर्षक है दी कश्मीर फाइल्स जो की विवेक अग्निहोत्री जी द्वारा निर्देशीत की गयी है और उत्तराखंड राज्य मैं इसकी शूटिंग भी की गयी है उनसे आग्रह किया गया की उत्तराखंड राज्य मैं इस चलचित्र को टैक्स फ़्री करने की कृपा करें जिससे जायदा से जायदा लोग इस सजीव चित्रण को देख सकें उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और से संरक्षक विशवास डावर जी परदेश सन्गठन मन्त्री राजीव सच्चर, युवा परदेश अद्यक्ष भारत भुषण चुघ परदेश वारिश्ट उपअद्यक्ष गौपाल पूरी,डॉक्टर कुलदीप दत्ता, उपअद्यक्ष सुमित अद्लखा,ज़िला उपद्यक्ष देवएन्द्र साहनी महानगर उपद्यक्ष रवि मल्होत्रा मौजूद रहे
![](https://nationalnewsnetwork.in/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220314-WA0007.jpg)