विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास के निर्माण को मिली मंजूरी

Spread the love

जुगनू खान काशीपुर । बाजपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि रेल मंत्री से नई दिल्ली में उन्होंने इस संदर्भ में मुलाकात की थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने तीन करोड़ चौरानवे लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस अंडरपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे ने रामनगर रेल खंड के बीच रेलवे फाटक संख्या 39 पर प्रिया मॉल के पास अंडरपास का डिजाइन स्वीकृत किया है। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बताया कि उन्होंने इस अंडरपास के लिए 3.94 करोड़ रुपये रेलवे के राजस्व में क्रेडिट करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है।

विधायक चीमा ने कहा कि जल्द ही इस अंडरपास का निर्माण शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे काशीपुर की जनता को काफी सुविधायें मिलेंगी। प्रेसवार्ता के दौरान उपस्थित पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा नेता दीपक बाली, भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक तथा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गिरीश चन्द्र तिवारी ने अंडरपास को मंजूरी मिलने पर हर्ष जताया।

More From Author

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

सम्मान, सौहार्द और प्रेरणा का क्षण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करतीं आईजी रिद्धिम अग्रवाल कुमाऊँ की धरती पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आगमन, उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण- रिधिम

सीएम धामी पहुंचे चंपावत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

उत्तराखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : प्रीतम सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *