राजीव गौड़ रुद्रपुर।भूतबंग्ला वाल्मीकि मन्दिर में की पूजा अर्चना, रम्पुरा में फीता काटकर कर किया शोभायात्रा का शुभारंभ
रुद्रपुर। महाऋषि वाल्मीकि महाराज की जयंती पर विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर में भूतबंग्ला वाल्मीकि मन्दिर व रम्पुरा वाल्मीकि मन्दिर से आयोजित होने वाली शोभायात्रा का फीता काटकर किया शुभारंभ । आपको बता दे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली विशाल शोभायात्रा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा शामिल हुए जहाँ भूतबंग्ला, रम्पुरा व गांधी कालोनी से निकलने वाली शोभायात्रा एक साथ शहर के प्रमुखों स्थानों से होते हुए निकली जहाँ समाज की अलग अलग संस्थाओं महाऋषि वाल्मीकि महाराज की भव्य शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारी आत्मा को शांति लक्ष्यप्राप्ति व जीवन जीने की शैली को बताने वाले महाकाव्य प्रभु श्रीराम की रामायण के रचयिता वाल्मीकि महाराज की भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन बहुत सुंदर रूप से हुआ जिसके लिये आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं । निश्चित रूप से वाल्मीकि महाराज के उपदेश हम सभी को अपने जीवन मे आत्मसार करना चाहिए उनके बताये मार्ग में ही मानव कल्याण सुनिश्चित है। विधायक शिव अरोरा ने कहा वाल्मीकि महाराज ने हिन्दू संस्कृति को सदैव आगे बढ़ाने का कार्य किया है उनकी कृपा से विधायक के रूप में समाजिक जीवन मे जनता की सेवा में लगें है और रुद्रपुर के विकास को आगे ले जाने का कार्य कर रहे है। मुख्य बाजार होते हुए गांधी कालोनी पर यात्रा का समापन हुआ जहां मन्दिर कमेटी द्वारा क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा को वाल्मीकि महाराज की का चित्र भेट कर समान्नित किया गया। वही विधायक शिव अरोरा ने आयोजन कमेटी को भव्य शोभायात्रा की सफलता के लिये बधाई दी । विधायक ने कहा हमारा हिन्दू समाज संगठित रहे और इसी प्रकार मजबूती के साथ आगे बढ़ता रहे। वही विधायक शिव अरोरा ने वाल्मीकि महाराज के प्रकटदिवस की समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी और प्रभु से क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मेयर रामपाल, रामबाबू, बिटू शर्मा,किरन विर्क, काली चरण, प्रेम वाल्मीकि, विक्की वाल्मीकि, अश्विनी कुमार, अंकित कुमार, विराट आर्य, मोहित कक्कड़,बिट्टू मिश्रा, विजय वाजपेयी, मयंक कक्कड़, ललित बिष्ट, सुनील यादव , के पी गंगवार, राहुल वाल्मीकि, विशाल सिंह , डंम्पी चोपड़ा, राधे, राकू, आशु वाल्मीकि, सोनू वर्मा, रवि दिवाकर, संजू, कन्नू गुम्बर, वासु गुम्बर, विशाल सिंह, राज कोली, संजय आर्य आदि लोग मौजूद रहे।