पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक लेकर जा रहे युवक को को किया गिरफ्तार, खुलासा
उधमसिंहनगर- किच्छा और पुलभट्टा पुलिस ने स्मेक का धंधा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 47.81 ग्राम स्मेक बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक नाबालिक युवक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। शुक्रवार रात्रि पुलभट्टा पुलिस ने सूचना मिलने पर मारूति कार को रोक कर उसमें सवार तीन लोगों की तलाशी ली। पुलिस को उनके पास से 27.59 ग्राम स्मेक बरामद हुई। आरोपियों ने अपना नाम विष्णु कश्यप निवासी हल्द्वानी, बबलू राणा निवासी हल्द्वानी, कुंदन आर्या निवासी गोलापार चोरगलिया बताया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हल्द्वानी से स्मेक लेकर पुलभट्टा क्षेत्र में स्मैक बेचते थे। जबकि किच्छा पुलिस ने शुक्रवार को वीरू नगला मार्ग पर मारूति कार में सवार जीजा साले की तलाशी ली तो उनके पास से 20.23 ग्राम स्मेक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम जुनैद पुत्र मोहम्मद जान बताया। जबकि पुलिस के अनुसार दूसरा आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।