देखिए..क्यों रुद्रपुर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पेट्रोल कर्मी पर बदमाशों ने पिस्टल टेक दी 

Spread the love

 

 

रुद्रपुर शहर स्थित बस स्टैण्ड के पास पेट्रोल पंप कर्मी से हाथापाई का मामला सामने आया है। जहां कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हाथापाई की और बंदूक निकालकर रौब गाठने की कोशिश भी की। पूरा मामला पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसके बाद पंप स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

बता दें रुद्रपुर रोडवेज के पास स्थित पेट्रोल पंप पर गत रात्रि करीब 11ः30 बजे कुछ लोग पेट्रोल डलवाने आये। उन्होंने पंपकर्मी से 20 रुपये का पेट्रोल डलवाने को कहा। जिसके बाद उक्त लोगों द्वारा 200 रुपये का फटा नोट पंपकर्मी को दिया गया। जिसपर पंपकर्मी ने दूसरा नोट देने की बात की। उक्त लोगों द्वारा पुनः गाड़ी में तेल डालने को कहा गया, जिसपर पंपकर्मी ने तेल नहीं डाला और पहले के 20 रुपये देने को कहा। जिसके बाद उक्त लोग दबंगई पर उतर आये और उनके एक साथी ने पिस्टल निकाल ली। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करा दिया। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोहरा मौके पर पहुंच गई और पूरी जानकारी ली। वहीं पूरे मामले में प्रेम चंद एण्ड सन्स पेट्रोल पंप के स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है और कार्यवाही की मांग की है। वहीं पूरे मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है और पिस्टल लहराने की बात भी सामने आ रही है। अभद्रता करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जानिए कल क्या है सीएम धामी का प्लान,यह रहेंगे कार्यक्रम

रुद्रपुर में जी.बी.पंत की 135वीं जयंती कार्यक्रम में प्रतिभाग करते मंत्री जोशी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *