पढ़े..यूपी और उत्तराखंड पुलिस की कार्यवाही से लूट का आरोपी यहां से हुआ गिरफ्तार ,यह घटना को दिया था अंजाम

Spread the love

उत्तर प्रदेश में हुई लूट की घटना की सूचना पर तत्काल उधम सिंह नगर पुलिस व उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम द्वारा उधम सिंह नगर क्षेत्र में की गई संयुक्त कार्रवाई, लूट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

 

रुद्रपुर।बीते दिन रविवार को जनपद बिजनौर में अज्ञात बदमाश द्वारा वाहन संख्या HR-55 AB 7795 के चालक को गोली मारकर उसके वाहन अट्रीगा HR55 AB 7795 को लूटकर भाग जाने की डी०सी०आर० के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा घटनाक्रम के गम्भीरता को देखते हुए चैंकिंग के आदेश दिए गए थे। जिसके क्रम में चौकी बगवाड़ा क्षेत्रांन्तर्गत सघन चैकिंग के दौरान बगवाड़ा चौकी के सामने सड़क पर आज दिनांक 08.08.2022 को वाहन नंबर HR 55 AB 7795 को बगवाड़ा पुलिस व यूपी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान वाहन को रोक कर आरोपी शुभदीप पुत्र सुमित्र सिंह निवासी गाये रामपुर हीरा थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर को मय लूटे गए वाहन अट्रीगा HR-55-AB 7795 के साथ गिरफ्तार किया गया एवं विधिक कार्यवाही के उपरांत जनपद बिजनौर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया ।

 

बरामदा वाहन

अट्रीगा HR-55-AB 7795

 

गिरफ्तार आरोपी..

शुभदीप पुत्र सुमित्र सिंह निवासी गाये रामपुर हीरा थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर उम्र 24 वर्ष ।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा द्वारा   पुलिस लाईन रुद्रपुर में होने वाली पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

युवाओें को आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरतः विकास शमा्र नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का महापोर ने किया शुभारम्भ रूद्रपुर। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र, ऊधम सिंह नगर की ओर से अंतर जिला युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किच्छा स्थित सुंदर बाग बैलेस में किया गया। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने किया। पहले दिन युवाओं को साहित्य विषय पर जानकारियां दी गयी। बता दें विकसित भारत अभियान के तहत देश भर में युवा आदान प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से भी अंतर जनपदीय युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारभ मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य हैं। वो देश की नींव हैं, जिस पर देश की प्रगति और विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा व्यर्थ बर्बाद होने से बचाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। युवाओें को एक उन्नत एवं आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है। युवा सपनों को आकार देने का अर्थ है सम्पूर्ण मानव जाति के उन्नत भविष्य का निर्माण। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत के नवनिर्माण के लिये मात्र सौ युवकों की अपेक्षा की थी। क्योंकि वे जानते थे कि युवा ‘विजनरी’ होते हैं और उनका विजन दूरगामी एवं बुनियादी होता है। उनमें नव निर्माण करने की क्षमता होती है। आज की युवापीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है मगर उनके दिलो दिमाग में अच्छे विचारों के बीज पल्लवित कराने की जरूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से युवा सपनों को पंख लग रहे हैं। युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देहरादून से आये 29 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन इन युवाओं को साहित्य की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राचीन विरासतों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके अलावा खेल एवं बाहरी गतिविधियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास एवं चर्चा, सामुदायिक कार्य एवं टीम बिल्डिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विचारों अनुभवों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है जिससे उनमें सामाजिक समरसता, कौशल विकास और नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक, मोहन सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्जुन यादव, रश्मि राणा, पूजा वर्मा, प्रतीक सक्सेना समेत कई लोग मौजूद थे।

पढ़िए..रुद्रपुर के बंगाली कालोनी वासियों का क्यों फूटा गुस्सा जब किया एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन..पूरी खबर 

ब्रेकिंग .. कल रुद्रपुर के दौरे पर प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी यह है कार्यक्रम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *