उत्तर प्रदेश में हुई लूट की घटना की सूचना पर तत्काल उधम सिंह नगर पुलिस व उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम द्वारा उधम सिंह नगर क्षेत्र में की गई संयुक्त कार्रवाई, लूट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
रुद्रपुर।बीते दिन रविवार को जनपद बिजनौर में अज्ञात बदमाश द्वारा वाहन संख्या HR-55 AB 7795 के चालक को गोली मारकर उसके वाहन अट्रीगा HR55 AB 7795 को लूटकर भाग जाने की डी०सी०आर० के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा घटनाक्रम के गम्भीरता को देखते हुए चैंकिंग के आदेश दिए गए थे। जिसके क्रम में चौकी बगवाड़ा क्षेत्रांन्तर्गत सघन चैकिंग के दौरान बगवाड़ा चौकी के सामने सड़क पर आज दिनांक 08.08.2022 को वाहन नंबर HR 55 AB 7795 को बगवाड़ा पुलिस व यूपी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान वाहन को रोक कर आरोपी शुभदीप पुत्र सुमित्र सिंह निवासी गाये रामपुर हीरा थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर को मय लूटे गए वाहन अट्रीगा HR-55-AB 7795 के साथ गिरफ्तार किया गया एवं विधिक कार्यवाही के उपरांत जनपद बिजनौर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया ।
बरामदा वाहन
अट्रीगा HR-55-AB 7795
गिरफ्तार आरोपी..
शुभदीप पुत्र सुमित्र सिंह निवासी गाये रामपुर हीरा थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर उम्र 24 वर्ष ।