नैनीताल के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे जिसमें से एक युवती को सकुशल बचा लिया गया है।
घटनास्थल से सभी शव बरामद हो चुके हैं स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे प्राथमिक सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी इस कार में कुल 10 लोग सवार थे घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए एक युवती को सकुशल बचा लिया है इसके बाद जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा रहा. अब सारे शव बरामद हो चुके हैं। उधर इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी का बयान भी सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शी ब्रह्मपाल का कहना है कि उन्होंने कार सवार पर्यटकों को रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो लोग नहीं माने. जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई। वही जानकारी के अनुसार पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीम नगर सफाबादी गेट झुगीया पटियाला पंजाब, संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली, कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगद देव कॉलोनी राजपुरा पटियाला,पिंकी कुमारी उर्फ रकीना पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नंबर 502 बी ओमेक्स फॉरेस्ट सेक्टर 93बी नोएडा जीबी नगर,अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब,जान्ह्वी उर्फ सपना केयर ऑफ बलविंदर सिंह निवासी ग्राम इंद्रपुरा पटियाला पंजाब,हिना निवासी अमनमाला NGO रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार भजनपुरा दिल्ली, आशिया पुत्री मोहम्मद उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर. एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वही रामनगर की ढेला नदी में जो अर्टिगा कार हादसे का शिकार हुई उसमें नाजिया भी सवार थी। नाजिया पत्नी शाने आलम निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर, हाल निवास परिनगर काशीपुर खुशकिस्मत रही कि इस हादसे में उनकी जान बच गई है नाजिया का इलाज चल रहा है।