कन्हैयालाल की हत्यारों को फांसी की सजा देने और सीएम गहलौत से इस्तीफा देने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया फूंका पुतला

Spread the love

रुद्रपुर। राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थक कन्हैयालाल की हत्यारों को फांसी की सजा देने और सीएम गहलौत से इस्तीफा देने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गहलौत का पुतला फूंका। गहलौत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को हिनदूवादी संगठनों के लोग डीडी चौक पर एकत्रित हुए। इस दौरान राजस्थान के उदयपुर में दिन दहाड़े दुकान में घुस कर टेलर कन्हैया लाल की जघन्य हत्या के विरोध मेंप्रदर्शन कर गहलोत सरकार का पुतला दहन किया। गहलौत से इस्तीफा देने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े मुस्लिम समुदाय के दो युवकों द्वारा टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी। हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। साथ ही कहा कि यूपी की तर्ज में आरोपियों के भवनों में बुलडोजर चलाया जाए। उन्होंने नुपुर शर्मा की सुरक्षा की भी मांग की। इसके बाद सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि शांति प्रिय हिन्दू समाज के धैर्य की परीक्षा न ली जाए। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को नहीं रोका गया तो रक्षा के लिए हिन्दू समाज सड़क उतरेगा। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के हरदेव सिंह, ललित बिष्ट, राजेश यादव, राधे राजा, सोमपाल,रोशन लाल, रमेश सिंह आदि शामिल रहे।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बाइकसवार बातो में उलझा कर उड़ा ले गया सोने की चेन और अंगूठी मामला दर्ज

महाराष्ट्र में बनेगी एक नाथ शिंदे की सरकार ,आज शाम को होगा सपथ ग्रहण समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *