जुगनू खान काशीपुर।देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा काशीपुर की एक सभा दिनांक 26 जून 2022 को संघ के शाखा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री राहत मसीह व संस्थापक आदरणीय बांके लाल जी के निर्देशानुसार सम्पन्न हुई जिसमें लगभग 200 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। सभा की अध्यक्षता प्रदेश संयुक्त सचिव जितेंद्र देवान्तक ने की। सभा में पूर्व शाखा द्वारा किये जा रहे कर्मचारी हितों के कार्यो से प्रेरित होकर समस्त कर्मचारियों से पुनः श्री सुमित सौदा को चौथी बार काशीपुर शाखा के अध्यक्ष व श्री राजीव कुमार को दूसरी बार महासचिव बनाते हुए पूर्व शाखा को एक वर्ष के लिए चुना गया। नवीन गठित कार्यकारणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बादल खत्री, उपाध्यक्ष मदन लाल, सुरेश वरदान, इंद्रमोहन तन्हा, कोषाध्यक्ष सुभाष पहलवान उपसचिव रजत शिवा प्रचार मंत्री काले, संगठन मंत्री संजय कुमार को पुनः एक वर्ष के लिए दायित्व दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष मा0 राहत मसीह जी व संस्थापक आदरणीय बांके लाल जी द्वारा पत्र प्रेषित कर शाखा को एक वर्ष के लिए मान्यता प्रदान की गई जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी श्रम आयुक्त व नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर को प्रेषित की गई।