राजीव गौड़ रूद्रपुर। दीनदयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत आज एएनझा इण्टर कालेज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई पहंुचकर विभिन्न कम्पनियों व उद्योग विभाग द्वारा लगाये गये स्थालों का निरीक्षण कर जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने रोजगार मेले में पहंुचे युवाओं से कहा कि अपनी रूची के अनुसार रोजगार को अपनायें। उन्होने कम्पनी के प्रतिनिधियों से कहा कि योग्यता के अनुरूप युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये। उन्होने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रोजगार मेले में 20 से अधिक विभिन्न कम्पनियों द्वारा 230 से अधिक युवक-युवतियों का साक्षात्कार लिया गया व 144 युवक-युवतियों को चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत सहित विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।