वांछित अपराधी को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
किच्छा।थाना पुलभट्टा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरा निवासी वादी मुकदमा कमला देवी पत्नी महेंद्र पाल ने थाना हाजा मे दिनांक 13/05/2022 को सुचना दर्ज कराई की उनकी पुत्री उम्र 21 बर्ष का प्रेम प्रसंग किच्छा निवासी चेतन से चल रहा था जब शादी करने को कहा तो चेतन ने मना कर दिया जिसकी पंचयात भी हुई लेकिन चेतन व उसके परिजन नहीं माने जिससे उनकी पुत्री ने काफ़ी परेशान होकर उक्त लोगो के कारण दिनांक 10/05/2022 कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी सुचना के आधार पर थाना हाजा पर FIR N.66/22 धारा 306 IPC बनाम चेतन, सूरजपाल, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र, अखिलेश, मुकेश, शंकर लाल पंजीकृत हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03/06/2022 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मुख्य वांछित अभियुक्त चेतन कुमार पुत्र हरीराम गंगवार निवासी पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 16 किच्छा थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर को सिरौली कला पॉपुलर वाली रोड के पास से समय 13:55 बजे गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-चेतन कुमार पुत्र हरीराम गंगवार निवासी पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 16 किच्छा थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर