मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

इस प्रशिक्षण के दौरान ए0एन0एम0 को गर्भवती माताओं के समय पर टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव (डिलिवरी) के उपरांत नवजात शिशु के नियमित एवं समयबद्ध टीकाकरण तथा सभी जानकारियों को समय से यू-विन (U-WIN) पोर्टल पर अपडेट करने संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ए0एन0एम0 को आवश्यक सामग्री की किट भी वितरित की गई, जिसे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने सौंपा।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर सुदृढ़ हो रही हैं। सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को भी समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। ए0एन0एम0 स्वास्थ्य तंत्र की मजबूत कड़ी हैं, उनके प्रशिक्षण से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार आएगा।”
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम जनस्वास्थ्य को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान डॉ राजेश आर्या, मो0 चांद मियां, प्रदीप पाठक, नंदलाल, एसीएमओ डॉ डी पी सिंह समेत समस्त डॉक्टर एवं एएनएम उपस्थित थी।

More From Author

रुद्रपुर में बीएलके-मैक्स अस्पताल की एक्सक्लूसिव स्पाइन सर्जरी ओपीडी शुरू