आगामी 4 दिसंबर को पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में आयोजित होने वाले पंडित रामसुमेर शुक्ल स्मृति समारोह की तैयारियों की समीक्षा

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

आगामी 4 दिसंबर को पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में आयोजित होने वाले पंडित रामसुमेर शुक्ल स्मृति समारोह की तैयारियों की समीक्षा

रुद्रपुर:- आगामी 4 दिसंबर को पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में आयोजित होने वाले पंडित रामसुमेर शुक्ल स्मृति समारोह की तैयारियों की समीक्षा आज अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय एवं कार्यक्रम संयोजक तथा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल की बैठने की व्यवस्था, मंच, पार्किंग, सुरक्षा तथा आमजन की सुविधाओं से संबंधित सभी प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि तराई के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ल की पुण्यतिथि पर आयोजित यह स्मृति समारोह ऐतिहासिक और भव्य होगा। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम को बेहतर और भव्य रूप देने हेतु सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नारायणपुर सोसाइटी अध्यक्ष नरेंद्र ठुकराल, मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष नगला सचिन शुक्ला, नीरज खग्गर, मनोज पन्नू, डॉ मनोज तिवारी उपस्थित थे।

More From Author

संस्कारवान पीढ़ी ही मजबूत राष्ट्र की नींवः महापौर  ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत राजेंद्र अग्रवाल जी के धार्मिक क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान को देखते हुए नगर निगम जल्द ही सिंह कालोनी में उनकी स्मृति में भव्य स्मृति द्वार बनाएगा।