कच्ची शराब से होने वाली मौतें करती है पूरे परिवार व समाज को प्रभावित गाबा

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

शराब से होने वाली मौतें करती है पूरे परिवार व समाज को प्रभावित गाबा

रूद्रपुर- रूद्रपुर अंगेस्ट ड्रग्स की अलख आज भूरारानी वार्ड 32 में गूंज उठी, जब इस मुहिम को चला रहे समाजसेवी सुशील गाबा नें अपने संबोधन के भीतर ही पूरी कार्यकारणी गठित कर दी।

आज कार्यक्रम संयोजक पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्षा नेहा सामंत द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी ओंकार ढिल्लों के संचालन व संजय साहनी की अध्यक्षता में वार्ड 32 मंदिर प्रांगण में हुयी सभा में संजय साहनी नें बताया कि इस पूरे क्षेत्र में मुठ्ठी भर लोग अवैध शराब का गंदा धंधा कर रहें है। इसके लिये पूर्व में जनता द्वारा चंदा कर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया था, जिसका कोड आदि पुलिस को भी दे दिया गया था, यह कैमरा अब बंद है। यदि इस कैमरे को दुबारा संचालित करा कर इसका ऐक्सैस सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देकर वहा से सीधे सर्विलासं हो तो समस्या की जड़ों पर प्रहार होगा।

बैठक में मौजूद वृद्धा ललिता साहनी नें कहा कि कच्ची शराब में उनके पूरे घर और जीवन को बर्बाद कर दिया है। कच्ची शराब की लत की चपेट में आकर उसके तीन जवान बेटों की मौत हो गयी है। आज वह और उनकी विधवा बहू दिहाड़ी करके अपना व बच्चों का पेट पाल रहे है। कच्ची शराब को बंद करनें के आंदोलन में वो सबसे आगे खड़ी होंगी, ताकि और कोई मां का लाल दुनिया से जल्दी न जाये।

अपने संबोधन में रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स के अध्यक्ष सुशील गाबा नें कहा कि कच्ची शराब का सेवन आज समाज के लिए एक गंभीर संकट बन चुका है। जब युवाओं की मौत कच्ची व मिलावटी शराब के कारण होती है, तो उसका असर केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरा परिवार जीवनभर का दर्द झेलने को मजबूर हो जाता है। सबसे पहले परिवार आर्थिक संकट में घिर जाता है, क्योंकि घर का कमाने वाला या भविष्य की उम्मीद समझा जाने वाला युवा अचानक चले जाने पर पूरा परिवार असहाय हो जाता है। माँदृबाप का मानसिक संतुलन टूट जाता है, उन्हें अपने सपनों का बिखरना अंदर तक झकझोर देता है।

रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स के संयोजक जगदीश तनेजा नें कहा कि आज अच्छाई बहुत ज्यादा है लेकिन असंगठित है। समाज में बुराई फैलाने वाले कम है लेकिन वह एक हो जाते है। यदि अच्छाई की बात करनें वाले एक हो जायें, तो बुराई फैलाने वाले अपने बुरे कर्म छोड़कर सीधे रास्ते पर आ जायेंगें। हमें केवल एक होनें की जरूरत है।

बैठक के भीतर ही भूरारानी दुर्गा कालोनी कमेटी की नशा विरोधी टीम का गठन कर लिया गया, जिसके माध्यम से भूरारानी दुर्गा कालोनी में बैठकें एवं जनजागरण किये जाने की रणनीति पर भी विचार किया गया।

इस दौरान गिरधर कुमार, राजू, गुरूदेव, लालू, संजीत, शंकर साहनी, रंजीत, अनमोल पासवान, अरूण, सजन साहनी, मनोहर, परविंदर सिंह, राजू, तरूण, मुलख राज, चन्देसर, अंजलि, नन्दिनी, सीता देवी, बिटहू देवी, ईमरती देवी, सतिया देवी, ललिता, कशिश कुमार, दर्पण, रेखा देवी, निशा देवी, राजेश साहनी, करन सिंह, हर्षिता, प्रीति समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवा शक्ति उपस्थित रहे।

More From Author

नगर पंचायत दिनेशपुर–पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच  कांटे की टक्कर में नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम रही विजयी  मैच में दिखा भाईचारा और बेहतरीन खेल भावना

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पिथौरागढ़ इकाई का गठन प्रदीप अध्यक्ष विप्लव महासचिव पिथौरागढ़,