जिंदगी से जंग हारा गजराज चार दिन से घायल हाथी उपचार के दौरान मौत

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

जिंदगी से जंग हारा गजराज
चार दिन से घायल हाथी उपचार के दौरान मौत

दिनेशपुर। आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया गजराज। ट्रेन की टक्कर से गड्ढे में जा गिरा था हाथी। गंभीर चोट लगने के बाद इलाज के लिए आगरा मथुरा से पहुंची पशु चिकित्सक की टीम हाथी की जान नहीं बचाई जा सकी। उसने आज मंगलवार को दम तोड़ दिया।।
चार दिन पहले ट्रेन से टकराकर घायल हुए बेजुबान की कराहों ने देखरेख कर रहे कर्मचारियों को भी स्तब्ध कर दिया था। वन विभाग और डॉक्टरों की स्पेशल टीम लगातार घायल हाथी की सेवा में जुटी थी, दिन-रात इलाज चल रहा था। दवाइयां दी जा रही थी। लेजर थेरेपी हो रही थी फिर भी दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा था। विशेषज्ञों को आशंका है कि उसकी नसों को गंभीर क्षति पहुंची थी
.सोमवार को देहरादून से प्रमुख वन संरक्षक डॉ रंजन मिश्र खुद उसके पास पहुंचे। मथुरा से एसओएस वाइल्डलाइफ के वेटनरी विशेषज्ञ डॉ. ललित भी मदद करने आए थे। दोनों ने टीम को प्रेरित किया कि हाथी के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उसकी हर सांस, हर हलचल पर टीम नजर बनाए हुए थे। हाथी की मौत के बाद क्षेत्र के तमाम लोग स्तब्ध हो गए। लोग तरह-तरह के बातें हाथी की मौत के बारे में बोल रहे हैं। हाथी की मौत के बाद पूरे क्षेत्र शोक मे डूबा है।

More From Author

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्राचीन मोटा महादेव मंदिर, बेलनाग करतारपुर रोड, रुद्रपुर में पहुंचकर भगवान शिव के प्राचीन शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक कर कार्यकर्ताओं के साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का सामूहिक जाप कर सोमनाथ मंदिर की अखंडता एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रार्थना व संकल्प लिया

रूद्रपुर। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को रूद्रपुर में आयोजित होने वाली स्वदेशी संकल्प दौड़ कार्यक्रम के निमित्त आज युवा मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय रूद्रपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक तैनात करने और अस्पताल के उच्चीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कड़ा 36 लाख की अफीम के साथ दो शातिर नशा तस्कर सलीम व शेर मोहम्मद गिरफ्तार