भदईपुरा फायरिंग केस में जयप्रकाश शर्मा गिरफ्तार मुख्य आरोपी सूरज पांडे समेत अन्य फरार

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

भदईपुरा फायरिंग केस में जयप्रकाश शर्मा गिरफ्तार मुख्य आरोपी सूरज पांडे समेत अन्य फरार

रुद्रपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर  मणिकांत मिश्रा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भदईपुरा फायरिंग कांड के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

मामला  एफआईआर संख्या 287/2025, धारा 109(1)/191(2)(3)/351/352 BNS
यह मुकदमा  अक्टूबर 2025 को निशा पत्नी सौनू सागर निवासी शिवनगर वार्ड नंबर 8, थाना ट्रांजिट कैंप की लिखित तहरीर पर दर्ज हुआ था।
तहरीर में आरोप था कि वादी के देवर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी।

फायरिंग में मुख्य आरोपी के रूप में सूरज पांडे पुत्र घनश्याम पांडे निवासी वार्ड नंबर 14 भदईपुरा, कोतवाली रुद्रपुर** का नाम सामने आया था।
पुलिस जांच में एक अन्य नामजद आरोपी जयप्रकाश शर्मा पुत्र रामदास शर्मा निवासी भदईपुरा वार्ड नंबर 14 (शारदा पार्क के पास वाली गली) की भूमिका पाई गई, जिसे 21 अक्टूबर 2025 को उसके घर के पास से दोपहर 2:45 बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जबकि मुख्य आरोपी सूरज पांडे सहित अन्य नामजद अभियुक्त फरार हैं पुलिस ने उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए आवेदन किया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1️⃣ उपनिरीक्षक मनोज कुमार
2️⃣ हे.कानि. अजय शाही

 

हेडलाइन विकल्प

1.भदईपुरा फायरिंग केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई  जयप्रकाश शर्मा गिरफ्तार, सूरज पांडे अब भी फरार
2.  ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दबोचा वांछित आरोपी जयप्रकाश शर्मा  मुख्य शूटर सूरज पांडे की तलाश जारी
3.  रुद्रपुर फायरिंग कांड में एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी सूरज पांडे समेत साथी फरार

More From Author

60 सड़क चौड़ीकरण के साथ होगा काशीपुर बाईपास रोड का निर्माण – विधायक शिव अरोरा विधायक बोले जनता को घंटो लगने वाले जाम से मिलेगी निजाद आगे कुछ दिनों मे निर्माण कार्य की होगी शुरुआत

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

60 सड़क चौड़ीकरण के साथ होगा काशीपुर बाईपास रोड का निर्माण – विधायक शिव अरोरा विधायक बोले जनता को घंटो लगने वाले जाम से मिलेगी निजाद आगे कुछ दिनों मे निर्माण कार्य की होगी शुरुआत