राधा रानी भागवत कथा प्रारम्भ होने से पूर्व रुद्रपुर मुख्य बाजार मे निकली कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा
रुद्रपुर। राधा रानी संस्था द्वारा खाटू श्याम मन्दिर से पांच मंदिर तक आयोजित हुई कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा।
9 सितंबर से 14 सितंबर तक पांच मंदिर मे चलने वाली राधा रानी भागवत कथा जिसको ब्रज भक्त वैष्णवाचक रमाकांत गोस्वामी महाराज द्वारा किया जायेगा, इसके पूर्व आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ तो वही 9 सितंबर को राधा रानी जन्मोत्सव से कथा की शुरुआत होगी।
वही विधायक शिव अरोरा ने भी कलश यात्रा मे शामिल होकर भागवत गीता को सर पर रखकर यात्रा मे चलते नजर आये।
विधायक ने कहा राधा रानी के जीवन पर आधारित कथा का आयोजन जो पांच मन्दिर मे होना है निश्चित रूप से काफ़ी आनंदमय व भक्तिमय रहेगा जिसमे सुन्दर मनमोहक राधा रानी के जीवन पर आधारित प्रस्तुति से अगले कुछ दिन पांच मन्दिर का वातावरण भक्तिमय रहेगा।
विधायक शिव अरोरा ने आयोजन कमेटी को शुभकामनायें दी जो ऐसे आयोजन कर सभी को अपने ईष्ट भगवान व सनातन संस्कृति से जोड़े का कार्य कर रहे है।
इस दौरान कलश यात्रा मे अमित जिंदल, राजू गुप्ता, सचिन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दिनेश खंडेलवाल, राजेश गोयल, गोपाल गोयल, मोहन लाल, संदीप राव, नितिन अग्रवाल, उमा गर्ग, वर्तिका जिंदल, सुमन सिंघला, पारुल गुप्ता, निधि गोयल, लता खंडेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।