विधायक शिव अरोरा ने डीडी चौक पर विधायकनिधि से स्वीकृत प्याऊ का किया शुभारम्भ

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

विधायक शिव अरोरा ने डीडी चौक पर विधायकनिधि से स्वीकृत प्याऊ का किया शुभारम्भ

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने दूसरे चरण मे डीडी चौक पर विधायकनिधि से स्वीकृत ठंडे पानी के प्याऊ का शुभारम्भ किया।
इससे पूर्व भी कैम्प क्षेत्र मे थाने के बाहर प्याऊ लगाकर लोगो को राहत देने का कार्य विधायक शिव अरोरा ने किया था
तो वही एक बार फिर डीडी चौक सीपीयू ऑफिस के पास प्याऊ लगाकर विधायक ने जनता को समर्पित किया,
विधायक ने कहा डीडी चौक सबसे व्यस्ततम चौक मे से मना जाता है जहाँ से बड़ी संख्या मे रोज लोगो का आवागमन होता है साथ ही स्कूली बच्चे, सिडकुल श्रमिकों से लेकर बसस्टैंड पर आने जाने वाले लोग भी यही से गुजरते है ऐसे मे राहगीरों के लिये प्याऊ लगने से काफ़ी राहत मिलेगी, जिसका बहुत बड़ी संख्या मे सीधा लाभ भीषण गर्मी के समय लोगो को मिलेगा।
साथ ही यातायात व्यवस्था देख रहे पुलिस कर्मी को भी इसका काफ़ी लाभ मिलेगा।
विधायक शिव अरोरा ने स्वयं से पानी पीकर प्याऊ का शुभारम्भ किया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, धीरेश गुप्ता, जीतेन्द्र संधू, विक्की घई, संदीप राव, सुनील यादव, शंकर विश्वास, मोनू निषाद, मनोज मदान, लवली सिंह, बल्लू, मनोज छाबड़ा, रचित सिंह, भीमसेन गुप्ता, कमल पाल, राधे, गुरुदयाल, अरुण दीक्षित, मोनी मल्होत्रा, सीपीयू से गोधन सिंह, टीएसआई धनपाल आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

शहीदी नगर कीर्तन में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी रहेंगे उपस्थित… त्रिलोक सिंह चीमा

कल होंगा इंद्रा चौक से डीडी चौक पहले चरण के चौड़ीकरण- सौंदर्यकरण कार्य की शुरुआत- विधायक शिव अरोरा