राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
ट्रांजिष्ट कैम्प मे सस्ता गल्ला दुकान का विधायक शिव अरोरा ने किया निरक्षण, लोगो की लम्बी लाइने देख हुऐ नाराज, विधायक बोले ट्रांजिष्ट कैम्प मे बढ़ेगी सस्ता गल्ला की दुकाने, जल्द करेंगे जिला अधिकारी से मुलाक़ात
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिष्ट कैम्प क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगो व कार्यकर्त्ता संग ट्रांजिष्ट कैम्प क्षेत्र मे संचालित सस्ता गल्ला की दुकान का निरक्षण किया, जहाँ बताया गया 5 हजार से अधिक राशन कार्ड धारको को सस्ता गल्ला दुकान स्वामी द्वारा राशन वितरण किया जाता है, तो वही लम्बी लम्बी कतार देख विधायक शिव अरोरा दुकान स्वामी पर काफ़ी नाराज हुऐ।
विधायक शिव अरोरा ने लाइन मे खड़े महिलाओ, बुजर्गो से वार्ता की जिसके बाद जानकारी मे आया तीन तीन दिन तक लोगो को राशन लाइन मे लगना पड़ता है तब जाकर उनकी बारी आती है जिससे रोज दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व श्रमिकों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है घंटो धूप मे खड़े होने के बाद तब जाकर राशन उपलब्ध हो पाता है।
वही विधायक शिव अरोरा ने सस्ता गल्ला स्वामी को उनकी वितरण प्राणली पर खासा नाराजगी जाहिर की।
विधायक शिव अरोरा ने सख्त हिदायत दी की आमजन की सुविधा के लिये यहाँ कोई पुख्ता इंतजार नही है लोग धूप मे लम्बी कतारों मे खड़े है ओर उनके नंबर आने मे कई दिन लग जाते है उन्होंने वितरण काउंटर बढ़ाने के दुकान स्वामी को स्पष्ट निर्देश दिये।
साथ ही विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर एसडीएम से दूरभाष पर वार्ता कर कहा ट्रांजिष्ट कैम्प जो घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहाँ एक सस्ता गल्ला दुकान पर 5000 से अधिक कार्ड धारक है ऐसे मे लोगो को खासा दिक्कत का समना करना पढ़ रहा है यह डिपो की संख्या बड़ाई जानी चाहिए, वही विधायक शिव अरोरा कहा उन्होंने जिला अधिकारी से इस गंभीर विषय को लेकर मंगलवार को मुलाक़ात का समय निर्धारित किया है जिसमे वह यहाँ के लोगो के साथ जिला अधिकारी से वार्ता करेंगे ओर ट्रांजिष्ट कैम्प क्षेत्र मे राशन डिपो की संख्या बढ़ाने व वितरण मे आ रही समस्या को लेकर मुलाक़ात करेंगे।
विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्री राशन योजना का लाभ हर गरीब को मिले ओर उनको ऐसी कठिनाई का सामना न करना पड़े उसके लिये स्थायी निष्कर्ष निकाला जायेगा, ट्रांजिष्ट कैम्प क्षेत्र मे जल्द सस्ता गल्ला की दुकान बढ़ाई जायेगी। जिससे लोगो को उनके नजदीक के क्षेत्र मे राशन उपलब्ध हो सके ओर लम्बी लम्बी कतारों मे न लगना पड़े।