Spread the love

राजीव कुमार

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख
मनीष निकला मोनिश – शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिन्दू युवती से की शादी

दहेज माँग व धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से कर चुका है विवाह
उधमसिंहनगर पुलिस ने आरोपी को दिनेशपुर से धर दबोचा ।

ऑनलाइन वैवाहिक वेबसाइट shadi.com पर बनाई गई फर्जी प्रोफाइल के जरिए हिन्दू युवती से शादी करने और बाद में दहेज माँगने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है।

मामला ऐसे खुला
थाना नानकमत्ता क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने दिनाँक पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी युवक ने स्वयं को मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी, हिन्दू जाति बताकर  प्रेम पैलेस, नानकमत्ता में हिन्दू रीति-रिवाज से उससे विवाह किया।

शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी और उसका परिवार प्रार्थिनी से ₹2 लाख नकद, एक कार और सोने के आभूषण की माँग करने लगे। जब प्रार्थिनी ने इस पर आपत्ति जताई तो उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई।

पीड़िता का आरोप है कि वह शाकाहारी है, लेकिन आरोपी और उसके परिजन उसे जबरन माँसाहार खिलाने का प्रयास करते थे। 21 फरवरी 2025 को आरोपी पति, सास और दोनों ननदों ने मिलकर प्रार्थिनी को बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया।

असली पहचान का खुलासा
घर से निकाले जाने के बाद प्रार्थिनी को पता चला कि उसका पति मनीष चौधरी दरअसल मोनिश पुत्र इरशाद अहमद भारती निवासी शास्त्री नगर, मेरठ (वर्तमान पता- गायत्री विला, जयनगर नं.04 थाना दिनेशपुर) है। आरोपी और उसका परिवार मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से विवाह कर चुका है।

पीड़िता का कहना है कि जब उसने धर्म परिवर्तन के दबाव का विरोध किया तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे धमकी दी – “ हम तेरा धर्म भ्रष्ट कर चुके हैं, अब तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यदि तूने शिकायत की तो जान से खत्म कर देंगे।

पुलिस कार्रवाई और FIR दर्ज
पीड़िता की तहरीर पर थाना नानकमत्ता पुलिस ने FIR संख्या-162/2025 पंजीकृत की है। इसमें धारा 69/115(2)/351(2)/352 BNS एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराएँ लगाई गई हैं।
मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी गई। आरोपी को थाना हाजा लाकर जब पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपी मोनिश ने बताया
मैंने जानबूझकर shadi.com पर मनीष चौधरी नाम से प्रोफाइल बनाई थी।
शादी के समय अपना धर्म और असली नाम छिपाकर कमलेश से विवाह किया।
शादी के बाद दहेज माँग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।
मुझसे गलती हो गई, मैंने धोखे से शादी की।
आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसके सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों में उसका असली नाम मोनिश पुत्र इरशाद अहमद ही दर्ज है।

गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान गायत्री विला, जयनगर नं.04, थाना दिनेशपुर से  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस का संदेश
उधमसिंहनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि समाज में महिलाओं के साथ धोखाधड़ी, दहेज प्रताड़ना व धर्म परिवर्तन के लिए जबरन दबाव डालने जैसे अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों पर कसता शिकंजा

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  मनीष निकला मोनिश – शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिन्दू युवती से की सादी