

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

ग्राम बखपुर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने घोषणा की
कि मनरेगा एवं अन्य निधियों के संयुक्त उपयोग से ग्राम में एक बहुद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा, यह भवन गांव के सार्वजनिक कार्यों, सभाओं और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
ग्राम बखपुर में आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा देवी एवं समाजसेवी जयनारायण के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम का माल्यार्पण, पुष्पवर्षा और अंग वस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प के साथ प्रदेश में चहुंमुखी विकास कर रही है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा की हर घड़ी में स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करते हैं। चाहे टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू हो या किसी अन्य विषम परिस्थिति का सामना, प्रदेश सरकार तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।
ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि ग्राम बखपुर समेत पूरे ब्लॉक क्षेत्र का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है। जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं हर गांव, हर वार्ड तक शासन की योजनाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों के विकास हेतु हर संभव संसाधन जुटाए जाएंगे। बहुद्देशीय भवन का निर्माण गांव के सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन को मजबूती देगा और जनता को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराएगा। विकास एक साझा प्रयास है। प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से ही हम अपने क्षेत्र को आदर्श बना सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल महामंत्री एवं प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम, विजेंद्र यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह विर्क, ग्राम प्रधान मनवीर सिंह, जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य ईश्वर दानू, वीरेंद्र यादव, जसमीत सिंह, अमरजीत सिंह, उदयभान कुशवाहा, अखिलेश यादव, संजय कुशवाहा, गुरमुख सिंह, मुन्नी बेगम, मंगत चुग, राणा राघवेंद्र प्रताप शाही, दीपक मिश्रा, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, नंदू, गणेश गोस्वामी, परमजीत सिंह पम्मा, कमल फुलारा, महेंद्र कुमार, मलखान सिंह, बलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
 
    

 
                 
                                 
                                 
                                 
                                            