एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का लिया गया संज्ञान। रम्पुरा क्षेत्र में फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का लिया गया संज्ञान।

रम्पुरा क्षेत्र में फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।

मोहल्ले में दहशत फैलाने और अपने प्रतिद्वंद्वियों को डराने के उद्देश्य से की गई थी युवकों द्वारा फायरिंग।

रुद्रपुर पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही कर 04 युवकों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

रुद्रपुर पुलिस ने जनसुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए  चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 03 अवैध तमंचे (.315 बोर), 01 अवैध पोनिया (.315 बोर), 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस और ₹200 नगद बरामद किए गए।

घटना का विवरण
उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त और संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर गिल रिजॉर्ट के पास, चीन नामक स्थान से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। ये युवक हाल ही में रम्पुरा क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोहल्ले में दहशत फैलाने और अपने प्रतिद्वंद्वियों को डराने के उद्देश्य से फायरिंग की थी।

बरामद सामग्री
03 अवैध तमंचे (.315 बोर)
01 अवैध पोनिया (.315 बोर)
01 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
01 खोखा कारतूस (.315 बोर)
₹200 नगद

बरामद अवैध शस्त्रों को नियमानुसार सील कर लिया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत कोतवाली रुद्रपुर में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-शिवम चंद्रा उर्फ पांडा, पुत्र महेश चंद्रा, निवासी रम्पुरा, रुद्रपुर (उम्र: 23 वर्ष)
बरामदगी: 01 अवैध तमंचा (.315 बोर)

2-विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड, पुत्र पप्पू, निवासी रम्पुरा, रुद्रपुर (उम्र: 19 वर्ष)
बरामदगी: 01 अवैध तमंचा (.315 बोर), 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, ₹200 नगद

3-अरुण गुप्ता, पुत्र सुभाष गुप्ता, निवासी रम्पुरा, रुद्रपुर (उम्र: 20 वर्ष)
बरामदगी: 01 अवैध तमंचा (.315 बोर)

4-अनिकेत गुप्ता उर्फ ओमु, पुत्र महेश गुप्ता, निवासी रम्पुरा, रुद्रपुर (उम्र: 19 वर्ष)
बरामदगी: 01 अवैध पोनिया (.315 बोर)

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक  मनोज रतूड़ी, कोतवाली रुद्रपुर
वरिष्ठ उप-निरीक्षक  नवीन बुधानी, कोतवाली रुद्रपुर
उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रभारी चौकी रम्पुरा, कोतवाली रुद्रपुर
उप-निरीक्षक प्रियांशु जोशी, चौकी रम्पुरा, कोतवाली रुद्रपुर ,
का0 महेंद्र कुमार, का0 पूरन राम, का0 महेश राम, चौकी रम्पुरा, कोतवाली रुद्रपुर

पुलिस का संकल्प
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस जनसुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सतत अभियान चला रही है। आम जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

More From Author

महापौर विकास शर्मा ने ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के राष्ट्रीय सम्मेलन में किया प्रतिभाग

कल से नवरंग वाटिका मे शुरू होने वाली श्रीरामकथा के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा