बरात बाद शुरू होगा जाफरपुर बाजार के पास नाला निर्माण विधायक शिव अरोरा ने स्वीकृत करवाई धनराशि! विधायक ने जल निकासी के लिये मोके पर बुलाई जेसीबी

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

बरात बाद शुरू होगा जाफरपुर बाजार के पास नाला निर्माण विधायक शिव अरोरा ने स्वीकृत करवाई धनराशि!
विधायक ने जल निकासी के लिये मोके पर बुलाई जेसीबी

रुद्रपुर। जाफरपुर मोड़ स्थित मार्किट मे पिछले लम्बे अरसे से जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहाँ एक बार फिर बारिश के कारण पानी सड़क पर जमा हो गया ओर व्यापारीयों की दुकानों पर पानी भरने से जाने से लोगो मे खासा रोष देखने को मिला।
वही विधायक शिव अरोरा स्थानीय लोगो की सूचना पर तत्काल भारी बारिश मे मौके पर पहुँचे ओर लोगो के साथ स्थलीय मुआवजा किया ओर मौके पर जल निकासी की समस्या को जाना।
विधायक शिव अरोरा ने कहा जाफरपुर मे पिछले काफ़ी समय से नेशनल हाइवे द्वारा नाला निर्माण न होने के चलते वहाँ बारिश होने पर कई कॉलोनीयों व वहाँ की मार्किट मे पानी भर जाने से लोगो के व्यापार, जनजीवन प्रभावित होते आ रहा है, वही विधायक द्वारा बताया गया जैसे ही काफ़ी समय पहले लोगो द्वारा यह विषय उनके संज्ञान मे आने के बाद तब के समय उन्होंने एनएच पीडी से वार्ता कर इसके निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, जिसमे 50 लाख से अधिक की धनराशि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा जारी कर दी गई है ओर विधायक ने अश्वस्त किया, कि बरसात रुकने के बाद इसके निर्माण का कार्य आरम्भ करवाया जायेगा, जिससे यह हर बार की जल निकासी की समस्या से यहाँ के लोगो को निजाद मिल सके, साथ ही विधायक शिव अरोरा ने अस्थायी जल निकासी हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग से जेसीबी मंगवा कर तत्काल नाला सफाई करवा कर पानी निकलने का कार्य स्वयं मौके पर खड़े होकर करवाया गया,
उन्होंने कहा निश्चित रुप से यह समस्या लम्बे समय से चली आ रही थी,जिसका समाधान नाला निर्माण होने के बाद निश्चित रूप से आने वाले समय में हो जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय लोगो के बुलाने पर पहुँचे विधायक अरोरा की बात सुन वहाँ के लोगो मे एक उम्मीद जगी ओर निश्चित ही भविष्य मे जल भराव की समस्या का समाधान नाला निर्माण के बाद हो जायेगा।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, मनमोहन वाधवा, गदरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, कालू बत्रा, सतीश कक्कड़, सार्थक मुठरेजा, मयंक कक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

महापौर ने मुख्यमंत्री से की व्यापारियों को राहत दिलाने की मांग  त्यौहारों तक चौड़ीकरण का कार्य रोकने का आग्रह

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन को दशलक्षण महापर्व के पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म पर प्रथम स्वर्ण शांतिधारा का मिला सौभाग्य