काशीपुर। यहां पुराने विवाद को लेकर एक युवक को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Spread the love

राजीव कुमार

काशीपुर। यहां पुराने विवाद को लेकर एक युवक को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। ग्राम रम्पुरा शांति नगर निवासी 42 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ टोनी पुत्र कुलदीप सिंह एक पेपर मिल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। रविवार की रात दस बजे वह ड्यूटी करके घर आया। करीब साढ़े दस बजे एक युवक बाइक से उसके घर आया और अपने जन्मदिन की पार्टी की बात कहकर जसवीर को अपने साथ कुमाऊं कॉलोनी शिव मंदिर के पास यूकेलिप्टिस के बाग में ले गया। बताया जा रहा है वहां पर पहले से 3-4 युवक मौजूद थे। इस दौरान उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और जसवीर सिंह के माथे पर गोली मार कर मौके से युवक भाग गए। वहीं कुमाऊं कॉलोनी में मंदिर के पास गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वहां मौजूद किसी युवक ने जसवीर को यूकेलिप्टिस के बाग में गंभीरावस्था में देखा। तब अन्य युवक उसे बाइक से सरकारी अस्पताल लेकर आए और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।
जसवीर के पिता कुलदीप सिंह ने बताया सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वह जसवीर को मुरादाबाद ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, जानकारी होते पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक को गोली किसी पुराने विवाद के चलते मारने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

More From Author

भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) के 69 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर के पूर्व महापौर रामपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान जी, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष के के दास एवं भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में रुद्रपुर शाखा कार्यालय में पहुंचे।

रूद्रपुर। नगर के वार्ड नंबर एक फुलसुंगा क्षेत्र की चन्द्रावती इन्क्लेव कॉलोनी में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।