एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।  कोतवाली काशीपुर पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।

कोतवाली काशीपुर पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

गदरपुर पुलिस ने बड़ी घटना की फिराक में पिकअप वाहन में घूम रहे 06 व्यक्तियों को 06 अवैध चाकुओं के साथ किया गिरफ्तार।

 

कोतवाली काशीपुर
घटना का संक्षिप्त विवरण शिकायतकर्ता रवि कृष्ण गर्ग पुत्र स्व0 गोपाल कृष्ण गर्ग नि0 चामुण्डा बिहार गेस्ट हाउस के पास काशीपुर द्वारा  उनके घर का ताला तोडकर चाँदी के कीमती बर्तन व सोने व पीतल के अन्य कीमती सामान चोरी होने के सम्बन्ध में थाना काशीपुर में लिखित तहरीर दी गयी।

पुलिस कार्यवाही- वादी की तहरीर के आधार पर थाना काशीपुर में FIR NO. 365/25 धारा 305(A) BNS का अभियोग पंजीकृत किया । प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं0नगर द्वारा अभियोग के अनावरण के निर्देश निर्गत किये गये थे तथा पुलिस टीमों का किया गया था गठन । इस क्रम में दिनांक 31.08.25 को पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त बलदेव सिंह दानू व सुरजीत कुमार मिस्त्री को गिरीताल बाग से मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया।
बरामदा माल का विवरण
अभि0 बलदेव सिंह से बरामद चोरी का सामान बरामदा
पीली-सफेद धातु के तीन कंगन
लाल हरे रंग की नग जुडी हुई माला-एक
सफेद व पीली धातु की मांग टीका एक
सफेद धातु की पायल-एक
लाकेट लाल नग जुडा हुआ- एक माला
धातु का कडा-01
सफेद धातु का सिक्का-01
सफेद धातु का 50 रुपये का सिक्का
सफेद धातु के सिक्का- 03
गणेश जी की मूर्ति सफेद धातु-01
माता रानी की मूर्ति-01
कलश तीन भागों में पीली धातु का-01
पीली धातु का चम्मच-01
पीली धातु की बनी कामधेनु गाय की मूर्ति-01
पीली धातु के कटोरे-04
पीली धातु का दिया स्टैण्ड-01
20 रुपये के 322 नोट-6440 रुपये
100 रुपये के 94 नोट कुल 94000 रुपये
500 रुपये के 15 नोट कुल 7500 रुपये

अभि0 सुरजीत कुमार मिस्त्री से बरामद चोरी का सामान बरामदा-
पीली सफेद धातु की चूडी-04
पीली सफेद धातु का नग जडा माला-01
क्रिस्टल जुडी हुई माला-01
सफेद धातु का हार-01
सफेद धातु की चैन-01
पीली सपेद धातु के झुमके-06 जोडी
सफेद धातु की मांगटीका-01
सफेद धातु की बिछवे-10
सफेद धातु की चम्मच-01
सफेद धातु के सिक्के-06
05 रुपये का सिक्का-01
सफेद धातु की हनुमान जी की मूर्ति-01
पीली धातु की घण्टी-01
तांबे का लोटा-01
पीली धातु के गिलास-02
सफेद धातु की कामधेनु गाय-01
200 रुपये के 03 नोट- 30 रुपये
50 रुपये के 54 नोट-2500 रुपये
01 रुपये के 16नोट-16 रुपये
पाँच रुपये के 09 नोट-45 रुपये
10 रुपये के 113 नोट -1130 रुपये

अपराध का तरीका अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा उनके द्वारा बताया कि उनके पास पैसे नही थे उनके द्वारा चामुण्डा बिहार कालोनी में रात के 2-3 बजे एक घर के अन्दर छत के रास्ते खिडकी तोडकर अन्दर घुसकर सामान व रुपये चोरी कर लिए थे जिन्हे हमने बाग में खण्डर में छिपा दिया था जिसे हम आज बँटवारा करने वाले थे।
उपरोक्त बरामदगी व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 331(4)/317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त
01- बलदेव सिह दानू पुत्र हीरा सिहं दानू नि0 ग्राम टांगाधार थाना कपकोट बागेश्वर हाल निवास- दुर्गा कालोनी थाना आईटीआई उम्र 35 वर्ष
02- सुरजीत कुमार मिस्त्री पुत्र अनिल कुमार मिस्त्री नि0 सैनिक कालोनी थाना आईटीआई उम्र 34 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त बलदेव सिंह-
(1)FIR NO. 95/2021 धारा-457/380/411 भादवि थाना आईटीआई
(2)FIR NO. 346/2022 धारा-392/411 भादवि थाना काशीपुर
(3)FIR NO. 348/2022 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना काशीपुर
(4)FIR NO. 365/2025 धारा- 305ए/317(2)/331(4) BNS थाना काशीपुर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुरजीत कुमार-
(1)FIR NO. 207/2022 धारा-457/380/411 भादवि थाना आईटीआई
(2)FIR NO. 346/2022 धारा-392/411 भादवि थाना काशीपुर
(3)FIR NO. 349/2022 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना काशीपुर
(4)FIR NO. 365/2025 धारा- 305ए/317(2)/331(4) BNS थाना काशीपुर

 

थाना गदरपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधम सिह नगर  द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व अवैध शस्त्र/ हथियार रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा   मध्य रात्रिर दौराने चैकिंग सरदार नगर पुलिया के पास से 06 व्यक्तियों को 01-तंजीम पुत्र मोबीन निवासी मोहल्ला फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-32 वर्ष, 02-इकबाल पुत्र हाजी जब्बार निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-42 वर्ष, 03-अजीम पुत्र हनीफ निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-26 वर्ष, 04-मोहम्मद सानू पुत्र जब्बार निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-25 वर्ष, 05-जुनेद पुत्र रईस अहमद निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-23 वर्ष व 06-इकराम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-30 वर्ष को मय एक अदद पिकप वाहन संख्या-UK18CA-7372 में सवार के कब्जे 06 अदद अवैध नाजायज चाकू के साथ कपड़ लिया । पूछे जाने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा संतोषनक जबाब नही दिये जाने पर उपरोक्त अभियुक्त गण को अन्तर्गत धारा 4 /25 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी माल के आधार पर मुकदमा FIR N0. 245/ 2025 U/S 4 /25 आय़ुध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कराया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
01—06 (छः) अदद नाजायज चाकू 2- एक अदद पिकप वाहन संख्या-UK18CA-7372

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

रुद्रपुर।युवा हार्टफुलनेस रुद्रपुर केंद्र द्वारा युवा सम्मेलन “राइज एंड शाइन “का आयोजन होटल वीनस में किया गया

भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) के 69 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर के पूर्व महापौर रामपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान जी, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष के के दास एवं भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में रुद्रपुर शाखा कार्यालय में पहुंचे।