जनपद में चलाए जा रहे अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर का अभियान जारी अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

जनपद में चलाए जा रहे अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर का अभियान जारी अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधम सिंह नगर द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए  पुलिस अधीक्षक  रुद्रपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व मे रम्पुरा चौकी पुलिस द्वारा  रात्रि में मुखबिर की सूचना पर पुराना टायल मार्ट से आगे पेड के पास प्रीत विहार से अभियुक्त जैकी कोली पुत्र देवकी कोली निवासी चौरासी घंटा मंदिर के पास रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर मुल पता ग्राम बिल्सी थाना बिल्सी जिला बदायू उ0प्र0 उम्र-19 वर्ष के कब्जे से 01 अदद नाजायज पोनिया अवैध देशी शस्त्र बरामद कर गिरफ्तार किय़ा गया गिरप्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने मे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्त

जैकी कोली पुत्र देवकी कोली निवासी चौरासी घंटा मंदिर के पास रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर मुल पता ग्राम बिल्सी थाना बिल्सी जिला बदायू उ0प्र0 उम्र-19 वर्ष

पुलिस टीम
1- उ0नि0प्रदीप कोहली प्रभारी चौकी रम्पुरा कोतवाली रूद्रपुर
2- का0 988 महेश राम चौकी रम्पुरा कोतवाली रूद्रपुर

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

पुलिस फोर्स को सीखनी ही होगी तनाव प्रबंधन की कला

विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदो को आर्थिक सहायता चैक सौपे व जनसमस्याओ को सुन निराकरण किया