श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा महापौर ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

Spread the love

श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
महापौर ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने रविवार को श्री श्याम होम्स कॉलोनी का दौरा कर ध्वस्तीकरण के नोटिस से परेशान परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। महापौर ने मौके पर ही एसडीएम से दूरभाष पर वार्ता कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए और कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो यह मामला सीधे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में भी लाया जाएगा।

पांच दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास से लौटे महापौर शर्मा ने कॉलोनी पहुंचकर पीड़ितों से पूरी जानकारी ली। परिवारों ने उन्हें बताया कि उन्होंने कॉलोनाइजर से प्लाट खरीदकर दाखिल-खारिज और रजिस्ट्री कराई, यहां तक कि बैंकों से लोन लेकर मकान भी बनाए। अब अचानक आठ मकानों को ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया है, जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ गया है। पीड़ितों ने कहा कि यह जमीन विवाद असल में विक्रेता और दावा करने वाले व्यक्ति के बीच का है, मगर इसमें निर्दाेष परिवारों को फंसा दिया गया है।

परिवारों ने कहा कि बैंक ने सभी दस्तावेजों की जांच कर ऋण स्वीकृत किया था और उन्होंने नियमानुसार घर बनाए हैं। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर मकान ध्वस्तीकरण का नोटिस मिलना सरासर अन्याय है।पीड़ित परिवारों ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम मकानों को ध्वस्त करने भी पहुंच चुकी थी लेकिन फिलहाल उन्हें कुछ दिन का समय दिया गया है।

महापौर ने दूरभाष पर एसडीएम से वार्ता कर पीड़ितों को न्याय दिलाने को कहा। एसडीएम ने महापौर को बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और प्रशासन न्यायालय के सामने वास्तविक स्थिति रखकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। महापौर ने पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। जिला प्रशासन और सरकार पीड़ितों के साथ है, जरूरत पड़ी तो मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा कि घर बनाने में पूरा जीवन लग जाता है, किसी के आशियानों को अन्यायपूर्ण ढंग से नहीं तोड़ा जा सकता।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

पुलिस मुठभेड़ के बाद श्याम सिंह हत्याकांड का खुलासा दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, SSP बोले जनपद में अपराधियों की कोई जगह नहीं

पुलिस फोर्स को सीखनी ही होगी तनाव प्रबंधन की कला